उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2021 के लिए जारी किया एग्जाम कैलेंडर

By: Dilip Kumar
1/15/2021 8:33:34 PM
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 2021 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यूपीपीएससी ने 2021 में आयोजित होने वाली कुल 16 भर्ती परीक्षाओं की सूची व कार्यक्रम जारी किया है। यूपीपीएससी की ओर से 2021 में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षाओं में यूपीपीएससी पीसीएस प्री व पीसीएस मुख्य परीक्षाएं हैं जिनका आयोजन क्रमश: 13-06-2021 और 03-10-2021 को किया जाएगा। वहीं समीक्षा आधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की प्रारंभिक परीक्षा 01-08-2021 को आयोजित की जाएंगी।

आयोग की ओर से परीक्षाओं की शुरुआत 21 जनवरी से 25 जनवरी तक पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा के साथ होगी। इसके साथ ही पीसीएस और सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त 2021 और मुख्य परीक्षा 18 दिसम्बर 2021 को होगी। 3 अक्तूबर से पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा होगी। आयोग की ओर से विशेष परिस्थितियों में परीक्षा तिथियों में बदलाव की भी बात कही है।

लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेण्डर 2021

परीक्षा का नाम ----------------------------------परीक्षा तिथि
-पीसीएस-2020 मुख्य परीक्षा-----------------------------21 से 25 जनवरी 2021

सहायक बन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020--------- 13 फरवरी 2021 से
विधिक्षण अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020-----------------------------21 मार्च 2021

प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020-------------- 17 अप्रैल 2021
प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उप प्रधानाचार्य / सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 --- 23 मई 2021

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 ----------------------------- 30 मई 2021
पीसीएस 2021 (प्रारंभिक) तथा सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी( प्रारंभिक) परीक्षा 2021---- 13 जून2021

प्रवक्ता (पुरुष-महिला) राजकीय इंटर कॉलेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2020- 20 जून 2021
सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा-2020---------------------10 जुलाई 2021 से

यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018----------------- 25 जुलाई 2021
समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन-विशेष चयन आदि) प्रारंभिक परीक्षा-2021- 1 अगस्त 2021

पीसीएस 2021 (मुख्य) परीक्षा------------------ 3 अक्टूबर 2021
सहायक वन संरक्षक अधिकारी/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2020------------------ 22 अक्तूबर 2021 से

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा-2020- -----------------13 नवम्बर 2021 से
प्रवक्ता, (पुरुष- महिला) राजकीय इंटर कॉलेज (मुख्य) परीक्षा 2020------------------ 4 नवम्बर 2021

समीक्षा अधिकारी अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन-विशेष चयन) मुख्य परीक्षा-2021- 18 दिसंबर 2021


comments