धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन का कारोबार

By: Dilip Kumar
6/18/2022 12:24:17 AM

एटा से डॉ. रामबाबू उपाध्याय। जिले के तहसील जलेसर में आगरा मार्ग पर दो दिन से लगातार मिट्टी के टै्रक्टर, जेसीबी से खोदकर के लाये जा रहे है। जबकि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश है कि खनन पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। यह टै्रक्टर मिट्टी भरकर महाराणा प्रताप चौराहे पर बनी चौकी के सामने होकर के दो दिन से लगातार खनन करके ला रहे है।
इनको कोई रोकने वाला नहीं है। जब डेली न्यूज के ब्यूरो चीफ ने उपजिलाधिकारी अलंकार अग्निहोत्री से जानकारी जाननी चाही तो कि ये जो मिट्टी खनन होकर आ रही है,आपके संज्ञान में है तो उन्होंने बताया है कि मेरे कोई संज्ञान में नही है। यहां सवाल उठता है कि जब ये खनन उपजिलाधिकारी के संज्ञान नहीं तो किसके आदेश से मिट्टी की खनन हो रही है। जबकि यदि किसान को अपने भवन में भर्त करने के लिए जिले के अपर जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर के भर्त करने के लिए अनुमति मांगता है तो मुश्किल उसके 10 ट्राली दी भी जाती तथा नहीं भी दी जाती है। जबकि यहां पर सुबह से शाम तक कम से कम 10 टै्रक्टर लगातार मिट्टी का कार्य कर रहे है। बिना रोक टोक के ये खनन हो रहा है।


comments