ग्राम धर्मगढ़ में लगा स्वास्थ्य मेला,लोगों ने लिया लाभ
By: Dilip Kumar
2/21/2023 10:48:39 PM
पोरसा से कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। ग्राम पंचायत धर्मगढ़ के गांव चन्दोखर में ठाकुर स्व. कलियान सिंह तोमर की 7 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र चिरंजीव अरविन्द सिंह तोमर (मीडिया संपर्क अधिकारी, जलशक्ति मंत्रालय) के द्वारा विशाल मेगा कैंप लगाकर गरीब वृद्ध विकलांग तथा जटिल बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए दिल्ली चंडीगढ़ ग्वालियर मुरैना भिंड तथा पोरसा की टीम के सभी डॉक्टर बुलाकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में मुख्य अतिथि गिर्राज गोयल निदेशक जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने जन समुदाय को उपचार के लिए सम्बोधित किया गया। चिकित्सक विशेषज्ञों में डॉ. शैलेंद्र सिंह भदोरिया AIIMS, डॉ मनोज कुमार दादोरिया उप सैनानी ITBP, ग्वालियर से डॉ प्रबल सिंह, डॉ अलोक सिंह, प्रधुम्न सिंह उपस्थित रहे।
डॉ पुष्पेंद्र दंडोतिया, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. जबर सिंह राठौर, डॉ. राजकुमार, डॉ. भूपेन्द्र जी और डॉ. त्यागी जी की टीम, RBSK टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण व हीमोग्लोबिन की जाँच की गई, क्योरवेल होम्योपैथिक क्लिनिक ग्वालियर के संचालक डॉ गौरव सोनी व डॉ सत्यप्रकाश राजावत द्वारा 88 मरीजों को स्वयं के व्यय पर निशुल्क दवा वितरण किया गया, मुरैना आयुष विभाग से डॉ भानु प्रताप सिंह तोमर एम. डी. आयुर्वेद द्वारा जटिल रोगों के 64 रोगिओ को निःशुल्क दवा वितरित की गई तथा अन्य कई लोग शामिल हुए। जिसमें मुरैना जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा जी ओर मीडिया प्रभारी उपेन्द्र गौतम एवं पोरसा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक तोमर ओर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द तोमर व पोरसा से पत्रकार राम पाल तोमर जी एवं आंगनबाड़ी की आशा बहनों का विशेष रूप से सहयोग रहा।
इन डॉक्टरों के द्वारा ग्राम पंचायत के करीबन 408 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया और उन्हें औषधि प्रदान की गई कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. शैलेन्द्र सिंह भदोरिया और मुख्य अतिथी गिर्राज गोयल व पंचायत सचिव दामोदर शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई, वीरेंद्र वर्मा DEIM RBSK, जिला भिंड द्वारा शिविर की कार्ययोजना तैयार कर सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। राजीव गुप्ता द्वारा शिविर में जल पान व भोजन व्यवस्था का प्रबंधन किया गया।। अरविन्द सिंह तोमर के द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों का माल्यार्पण कर स्वागत में तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम शुवह 9.00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक चला।
कार्यक्रम के बाद अतिथियों को भोजन के बाद विदाई के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कप्तान सिंह तोमर व पंचायत सचिव दामोदर शर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।