हरमन माइनर स्कूल फरीदाबाद: जोश और उत्साह की दौड़ ने मैराथन को बनाया सफल
By: Dilip Kumar
8/13/2023 6:08:40 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। हरमन माइनर स्कूल फरीदाबाद में स्पोर्टस जॉन के नेतृत्व में मैराथन दौड़ 12 अगस्त को बड़े उत्साह एवं जोश के साथ सफल हुई। यह आयोजन मनोज अत्री फाउंडेशन ऑफ स्पोर्ट्स जोन के नेतृत्व में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा निदेशक देबोरती बोस, प्रधानाध्यापिका देवोलिना चौधरी, उपप्रधानाध्यापिका सारिका शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्ग तथा विशेष आवश्यकता वाले छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और यह सिद्ध कर दिया कि यदि इरादे पक्के हैं तो कोई भी बाधा उन्हें नहीं रोक सकती। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन का समापन माननीय मुख्य अतिथि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर द्वारा किया गया। आयोजन में डिस्टिक सेक्रेट्री हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड अजय बंसल भी उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा निदेशक जी देबोरती बोस, स्कूल प्रधानाध्यापिका देवोलिना चौधरी, उपप्रधानाध्यापिका सारिका शर्मा, पीटी आई नरेश,मांगेराम, निर्मला, शैक्षणिक समन्वयक रेणुका भट्ट, अनुराधा राय शुक्ला, महेंद्र श्वेता भाटी, ज्योति कौशिक, गुरजीत कौर, अंजली मदान, अनंत श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, हीना ,यादवेंद्र यादव, अनिल जी एवं हरमन माइनर विद्यालय के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा। सभी को गुड़ी बैग, टी-शर्ट, मेडल, ट्रॉफी और स्वादिष्ट नाश्ता दिया गया, जिसने समारोह में और चार चाँद लगा दिए।