समाज सेवक नरेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर हांसी में करवाया फव्वारा चौक का निर्माण
By: Dilip Kumar
8/20/2023 11:47:59 AM
नरेश यादव ने अपने गुरु पंडित पवन कौशिक को स्वतंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम मे आमंत्रित किया था जिसमें उन्होंने नरेश यादव के कार्यकाल को देखते हुए विधायक बनने की भविष्यवाणी की वैसे तो पंडित पवन कौशिक की बहुत सारी भविष्यवाणी सच होती है इस बार जो कौशिक जी ने कहा है देखते हैं इसमें क्या होगा देखा जाए तो भारत के जाने-माने 10 आचार्याओं में से पवन कौशिक की भी गिनती अच्छे नंबर पर आती है और उनकी कही हुई बहुत सारी बातें होती हैं।
बॉलीवुड तथा पॉलीटिकल के बहुत सारे निर्माता निर्देशक कलाकार नेता मंत्री विधायक पंडित पवन कौशिक से सलाह लेकर ही काम करते हैं। देश तथा विदेशों में उनके बहुत सारे ऐसे अनुयाई हैं जो कौशिक जी के बताए हुए रास्ते पर ही चलते हैं और उनको सही लक्ष्य हासिल होता है। अगर टीवी की बात करें तो टीवी की दुनिया में बहुत सारे शो पवन कौशिक कर चुके हैं। नरेश यादव के कार्यकाल तथा उनके वर्क को देखते हुए यह भविष्यवाणी कर दी है कि आने वाले समय में नरेश यादव विधायक जरूर बनेंगे क्योंकि नरेश यादव एक ऐसे इंसान हैं जो गरीब तथा वे सहारा लोगों की बहुत मदद करते हैं। अगर किसी को लड़की की शादी में सहयोग तथा भंडारा आदि अन्य बहुत सारे कामों में नरेश यादव की तरफ से जनता को बहुत सहयोग रहता है। नरेश यादव पंडित पवन कौशिक को अपना गुरु मानते हैं और उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलते हैं। नरेश यादव कहते हैं मैं कहां था और आज कहां पहुंच गया हूं यह सब मेरे गुरु की देन हैं।