देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के टी-20 में महिला टीम होंगी शामिल

By: Dilip Kumar
9/18/2023 11:19:34 AM
नई दिल्ली

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित ‘उत्तराखण्ड सदन’ मे रविवार 17 अगस्त को एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे ‘स्पोर्ट्स संगठन महिला विंग’ का विस्तार करके निम्नलिखित पदों पर नई कर्याकारिणी का गठन किया गया।

संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों की चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि इस बार महिलाओं की चार क्रिकेट टीमों को‌ खिलाने के साथ विजेता एवं उपविजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार राशि एवम् आकर्षक ट्रॉफिया दी जाएगी साथ ही संगठन की तरफ से इस बार सभी खिलाड़ियों को ड्रेस कोड भी दिया जाएगा। इस दौरान सामूहिक चर्चा के बाद संगठन का विस्तार किया गया।