महिला आरक्षण का स्वागत है, इसे परिवारवाद से दूर रखा जाए : डॉ. अन्नपूर्णा भारती पुरी 

By: Dilip Kumar
9/26/2023 12:30:10 PM

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर एवं अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अन्नपूर्णा भारती पुरी ने मां बगलामुखी मंदिर नौरंगाबाद पर भारत सरकार द्वारा महिला आरक्षण बिल पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए 500 से अधिक महिलाओं को साड़ी आदि वितरित कर बिल का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल निश्चित रूप से भारत की महिलाओं की संघर्ष की जीत है।

राजनीति में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है परंतु इसे परिवारवाद से दूर रखा जाना चाहिए। जिस तरह से महिला सीट पर दबंग नेता अपनी पत्नी अथवा अपने परिवार की महिला को लड़ा कर स्वयं राज करता है इस तरह से महिला आरक्षण के नाम पर उन महिलाओं को स्थान ना मिले जिनके पति अथवा परिवार के व्यक्ति पहले से राजनीति में सक्रिय हैं सामान्य महिलाएं जब राजनीति में आएगी तो राजनीति का परिदृश्य बदलेगा एवं समाज के लिए कुछ कर सकेंगे। उन महिलाओं की अपनी पहचान होगी अन्यथा की स्थिति में जो हाल आज महिला सीटों पर है कि महिला संसद अथवा विधायक होने के बावजूद भी उनके पति को ही विधायक जी कहा जाता है।

वही, हाल महिला आरक्षण के बाद होगा। उन्होंने देश की सभी महिलाओं को इस बिल का स्वागत करने के लिए कहा अभी कुछ इंतजार है 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोबारा सरकार बनने के बाद बिल में मूल बहुत परिवर्तन जरूर होना होगा। अभी यह बिल राज्य विधानसभा में पास होकर राष्ट्रपति के पास जाएगा ।तब तक देश की सभी महिलाओं को सक्रिय रहना है।


comments