सभी को साथ लेकर चलना क्षत्रियों का दायित्व : शैलेंद्र पाल सिंह

By: Dilip Kumar
9/26/2023 1:22:21 PM

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मंडल कार्यकारिणी ने सोमवार को प्रदेश प्रभारी डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह एवं अखिल भारतीय पंचायती परिषद के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह का स्वागत किया। इस दौरान डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि क्षत्रिय शब्द का अर्थ गरीब असहाय कि सहायता करके सभी को एक साथ लेकर के चलना है। उन्होंने संगठन को मजबूत कर युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं समाज में फैली बुराइयों को दूर रहने की बात कही। वहीं, अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर दिखावा हो रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिए ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्रशासन एवं सरकार के समक्ष आवाज उठाकर उसे मजबूत करने का कार्य करूंगा ।

मंडल महासचिव धीरू पहलवान ने सभी आए हुए साथियों का आभार व्यक्त किया एवं एक जुटता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी संगठन की रीढ होती है। स्वागत करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह, अंकित पहलवान, निखिल ठाकुर, मनु ठाकुर, धीरू, जन्नत ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, निर्मल सिंह, मुकुल ठाकुर, हर्षित, ईशांत, नागेश आदि लोग उपस्थित रहे।


comments