पूनावाला फिनकॉर्प ने इंडसइंड बैंक के साथ की साझेदारी, आरबीआई से मंजूरी

By: Dilip Kumar
9/26/2023 5:38:21 PM
नई दिल्ली

साइरस पूनावाला समूह द्वारा प्रमोटेड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड को इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई है. कंपनी की योजना तीन महीने के भीतर इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च करने की है. यह साझेदारी पूनावाला फिनकॉर्प को फ्लेक्सिबल और वर्सेटाइल रिटेल क्रेडिट के नए दौर का हिस्सा बनने में सक्षम बनाएगी.

• ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपनी श्रेणी के सबसे अच्छे उत्पादों की पेशकश
• अच्छे क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री वाले ग्राहकों पर ध्यान
• 100% डिजिटल प्रोसेस

पूनावाला फिनकॉर्प के प्रबंध निदेशक अभय भूतड़ा ने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा, “हमें भरोसा है कि इंडसइंड बैंक के साथ यह साझेदारी तकनीक को पसंद करने वाले और वित्तीय तौर पर जागरूक भारतीय ग्राहकों को नए जमाने के हमारे फाइनेंशियल प्रोडक्ट से जोड़ेगी और इस तरह से गेम-चेंजर साबित होगी. पूनावाला फिनकॉर्प में हम अपने ग्राहकों को पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी हिडेन चार्ज के सेवाएं देने में यकीन रखते हैं. हमारी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और उत्पादों की पेशकश अनोखी व अपनी श्रेणी में सबसे बेहतर है. इस कारण हमें उम्मीद है कि हमारे मौजूदा और संभावित ग्राहकों को असाधारण व बिना किसी रुकावट वाली सेवाओं का अनुभव मिलेगा.”


comments