अक्षय पात्र फ़ाउंडेशन को मिला 'सर्वश्रेष्ठ सिविल सोसाइटी अवॉर्ड'
By: Imran Choudhray
3/17/2025 5:07:47 PM
अक्षय पात्र फाउंडेशन को हाल ही में एशियन सेंटर फॉर कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए 'सर्वश्रेष्ठ सिविल सोसाइटी अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में आयोजित 11वें एशिया बिजनेस रिस्पॉन्सिबिलिटी शिखर सम्मेलन के दौरान अक्षय पात्र फाउंडेशन के सह-संस्थापक और उपाध्यक्ष चंचलापति दासा और सीईओ श्रीधर वेंकट को प्रदान किया गया।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के प्रति अपनी प्रतिक्रिया में, चंचलापति दास ने आभार और दूरदर्शिता व्यक्त करते हुए कहा, "यह पुरस्कार अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रत्येक व्यक्ति की अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। यह शासन और स्थिरता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने के हमारे संकल्प की पुष्टि करता है। मैं केंद्र और राज्य सरकारों, कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत दाताओं और अनगिनत स्वयंसेवकों को दिल से धन्यवाद देता हूं, जिनका अटूट समर्थन महत्वपूर्ण रहा है।"
अक्षय पात्र फाउंडेशन के सीईओ श्रीधर वेंकट ने कहा, "हमें एशियाई कॉरपोरेट गवर्नेंस एवं स्थिरता केंद्र से सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज पुरस्कार प्राप्त करने पर बेहद गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। यह पुरस्कार कॉरपोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के प्रति हमारे समर्पण और सामाजिक विकास के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। अक्षय पात्र में, हम पारदर्शिता, जवाबदेही और स्थिरता में मानक स्थापित करने का प्रयास करते हैं जो यह सुनिश्चित करने के हमारे मिशन का अभिन्न अंग हैं कि भारत में कोई भी बच्चा भूख के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। यह सम्मान न केवल हमारी उपलब्धियों का जश्न मनाता है बल्कि नवाचार करने और अपने प्रभाव को बढ़ाने के हमारे संकल्प को भी मजबूत करता है।"
गौरतलब है कि यह पुरस्कार, उत्कृष्ट प्रशासन और टिकाऊ प्रथाओं का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले संगठनों को दिया जाता है, तथा अक्षय पात्र को विप्रो लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड और कोलगेट इंडिया लिमिटेड जैसे पूर्व प्राप्तकर्ताओं के विशिष्ट समूह में शामिल करता है। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति ने सम्मान को बढ़ाया, जिनमें ग्लोबल गवर्नेंस सर्विसेज, यूके के सीईओ और एशियन सेंटर फॉर कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य क्रिस पियर्स शामिल थे, जिन्होंने पुरस्कार प्रदान किए।