अलीगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पीएल पुनिया से मुलाकात

By: Dilip Kumar
9/27/2023 12:03:43 PM
अलीगढ़ 

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस लगातार तैयारियों में जुटी हुई है। इसी को लेकर लगातार आपस पर मुलाकातों और सुझावों का दौर चल रहा है। मंगलवार को कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, पूर्व कोऑर्डिनेटर एससी एसटी आयोग लक्ष्मी नारायण, पूर्व विधायक प्रत्याशी अतरौली धर्मेंद्र लोधी, पीसीसी सदस्य वीरी सिंह बंजारा, प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया रामगोपाल रैना, एडवोकेट प्रमोद लोधी व अन्य साथियों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व राज्यसभा सदस्य व प्रभारी छत्तीसगढ़, CWC सदस्य पीएल पुनिया से मिला और 2024 की चुनावी चर्चा वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हाथरस से लड़ने के लिए आमंत्रित किया। स्मरणीय हो कि पूर्व में भी पूर्व जिला अध्यक्ष गिरवा शर्मा द्वारा अलीगढ़ लोकसभा के लिए आमंत्रित किया था। वहीं, कार्यकर्ताओं की जनभावना को देखते हुए पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि यदि इंडिया गठबंधन में 16वीं लोकसभा हाथरस आता है तो अलीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भावाना का सम्मान करते हुए मैं अवश्य लडूंगा और जीत दिलाऊँगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार से निजात दिलाकर और हाथरस की दलित बेटी को न्याय दिलाऊंगा। उन्होंने अलीगढ़ के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।

 


comments