दाऊजी मेले के रिसीवर कैंप में सामाजिक विचार गोष्ठी संपन्न

By: Dilip Kumar
9/27/2023 12:32:56 PM
हाथरस

हाथरस से राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के पावन अवसर पर मेला रिसीवर कैंप में जननायक कर्पूरी ठाकुर शोभायात्रा हाथरस के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजक सूरज पाल सिंह नेताजी के कुशल नेतृत्व में सामाजिक विचार गोष्ठी संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ जननायक कर्पूरी ठाकुर एंव बोधिसत्व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के छवि चित्रों

पर सूरज पाल सिंह नेताजी, वनवारी लाल सविता ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l बैठक की अध्यक्षता श्रीपाल सविता ने की। बैठक में मंच पर उपस्थित सभी समाज सेवियों का पटिका पहनाकर एवं पगड़ी पहनाकर तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों को भी पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया l

बैठक में मंच पर आसीन सभी अतिथियों को जननायक कर्पूरी ठाकुर (पूर्व मुख्यमंत्री बिहार) छवि चित्र भेंट कर विदाई की गई l बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. अनिल कुमार सविता, डॉ. संतोष कुमार वैद्य, पुष्पेन्द्र छतारीवाल,राज नाथ नन्द, मुकेश लामा, राकेश सविता, सन्नी सविता, गुलाब सिंह सविता, अशोक धाकरे, जयपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजपाल आर्य, कल्यान सिंह फौजी, भगवान दास अमीन, पूरन चन्द्र वर्मा, ऊदल सिंह सविता, सुरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, सुखबीर सिंह, भूरी सिंह, ललित कुमार सुभाष चंद्र, राजू टेलर, राजवीर सिंह, शिवचरन ठाकुर, विनोद कुमार, सोनू सिंह, किशन सिंह, श्याम सुन्दर,बंटी आर्य,, मान सिंह ओम प्रकाश, गिरधारी लाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


comments