नौरंगी लाल राजकीय इन्टर कॉलेज में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित
By: Dilip Kumar
9/29/2023 7:52:12 PM
राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। शुक्रवार को नौरंगी लाल राजकीय इन्टर कॉलेज में विशेष स्वच्छता का आयोजन किया गया। इस विशेष स्वच्छता अभियान का प्रधानाचार्य रवीन्द्र पाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में परमजीत सिह एन.बी.सी.सी. द्वारा (इंडिया) लिमिटेड के माध्यम से साझा कार्यक्रम चलाया गया। विशेष स्वच्छता अभियान में जिला समन्वयक एवं एसआरजी राजीव कुमार अग्रवाल ने स्वच्छता से सम्बन्धित कई विषयों पर प्रकाश डाला और नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज के छात्रों के साथ 10 जी ब्लाक, मंदिर परिसर पर साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया, अभियान में छात्रों द्वारा भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज के स्वच्छता प्रभारी अखिल कुमार ने छात्रों के साथ मिलकर पौधों की कटाई छटाई का कार्य कराया, जिससे कि विद्यालय का सौंदर्यीकरण किया जा सके। उन्होंने छात्रों को साफ-सफाई का विशेष महत्व बताया और आने वाली 2 अक्टूबर को स्वच्छता से संबंधित स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता अभियान में विद्यालय के शिक्षक विपुल कुमार पाठक, हदेश वार्ष्णेय, गिरिजेश कुमार शाही, प्रवीण कुमार शर्मा आज समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। स्वच्छता के पश्चात छात्रों को सूक्ष्म जलपान कराया गया एवं छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रों को स्कूल बैग एवं यूनिफॉर्म शूज वितरित किए गए।