भारत Vs इंग्लैंड: बच गया राजकोट टेस्ट, 49* रहा कोहली का स्कोर
By: Dilip Kumar
11/13/2016 6:23:05 PM
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहा भारत-इंग्लैंड सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया है। रविवार को चौथी पारी में मिले 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई। भारत को मैच के आखिरी सत्र में जीत के लिए 261 रनों की जरूरत थी, लेकिन लगातार गिर रहे विकेटों ने लक्ष्य को मुश्किल बना दिया और भारत ने ड्रॉ खेलना ही उचित समझा। कप्तान विराट कोहली 49 और रविंद्र जडेजा 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
इससे पहले मैच के पांचवें दिन भोजनकाल के ठीक बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 310 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान एलिस्टर कुक (130) का विकेट गिरते ही इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित की। कुक का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया। रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपका।
बिना विकेट गंवाए 114 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की पारी को कप्तान कुक ने पदार्पण मैच खेल रहे हसीब हमीद (82) के साथ सधे अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने रविवार को टीम के स्कोर में 66 रनों का और इजाफा किया। भारत को पहली सफलता हासिल करने में रविवार को करीब 22 ओवरों का इंतजार करना पड़ा। अमित मिश्रा ने 180 के कुल योग पर अपनी ही गेंद पर हमीद का कैच लपका। मिश्रा ने अगले ही ओवर में जोए रूट (4) को चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
इंग्लैंड ने पहली पारी में रूट (124), मोइन अली (117) और स्टोक्स (128) की शतकीय पारियों की बदौलत 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने भी मुरली विजय (126), चेतेश्वर पुजारा (124) और रविचंद्रन अश्विन (70) की बेहतरीन बल्लेबाजी बदौलत पहली पारी में 488 रन बनाए।