राजकीय वरिष्ठोपाध्याय संस्कृत विद्यालय में प्रतिभाओं का किया सम्मान

By: Dilip Kumar
10/4/2023 10:18:03 PM
जयपुर

विराटनगर कस्बे के राजकीय वरिष्ठोपाध्याय संस्कृत विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी प.कालीचरण शर्मा की स्मृति आयोजित सम्मान समारोह में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विदयार्थियों को सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज के राष्ट्रीय प्रमुख आचार्य शुभेश शर्मन, हेमंत, राजेन्द्र शर्मा ने बारहवीं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले तुषार, वागिद कुमार, दसवीं के निकिता सैनी, पायल सैनी, आठवीं के अरुण व भावेश कुमार को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में आचार्य शुभेश शर्मन ने बताया कि प.कालीचरण कुहाड़ा गांव के पहले सरपंच थे। आजादी के संग्राम में अपना योगदान देने के साथ—साथ उन्होंने संस्कृत एवं बालिका शिक्षा को बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रहे डॉ नवल किशोर शर्मा की ओर से सभी विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान शिक्षक मुरलीधर पांडे, वार्ड पार्षद रोमेश मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि विकास शर्मा, नवल सजनावत, दिनेश मिश्रा, अभिनंदन जैन, पदम जैन, रामगोपाल शर्मा समेत कई मौजूद रहे। वक्ताओं ने संस्कृत शिक्षा को अपनाने की बात कही।