गुरुग्राम में दो दिवसीय स्टार्टअप-20 सम्मेलन का हुआ शुभारंभ
By: Dilip Kumar
7/3/2023 3:33:40 PM
निशा सूरी की रिपोर्ट। जी-20 के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन का केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री सोमप्रकाश ने सोमवार सुबह नौ बजे शुभारंभ किया। इसके बाद स्टार्टअप को बढ़ावा देने को लेकर कई सत्र आयोजित किए जाएंगे। शुभारंभ सत्र में भारत की ओर से स्टार्टअप 20 चेयर डॉ. चिंतन वैष्णव स्वागत संबोधन देंगे। भारत सरकार के औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआइपीपीटी) के सचिव राजेश कुमार सत्र को संबोधित करेंगे। इनके अलावा नीति आयोग के वाइस चेयरपर्सन सुमन बेरी व भारत की ओर से जी20 के शेरपा अमिताभ कांत का भी संबोधन होगा।
पहले सत्र के दौरान स्टार्टअप-20 को लेकर पैनल चर्चा भी होगी। इसके बाद विभिन्न सत्रों के क्रम में एक अंतर-संचालनीय वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण, वर्ष 2030 तक वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में एक ट्रिलियन अमेरिकी डालर के निवेश पर चर्चा होगी। दूसरे सत्र में स्टार्टअप के स्कूल शुरू करने, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन जिसमें सतत भविष्य की ओर सौर क्षेत्र में वैश्विक नवाचार पर वैचारिक मंथन होगा।
दो दिवसीय सम्मेलन में करीब 250 विदेशी प्रतिनिधियों के साथ लगभग 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे। विदेशी प्रतिनिधि जी 20 सदस्य देशों जैसे अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको सहित रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका से हैं। इनके अलावा इस जी-20 स्टार्टअप एंगेजमेंट ग्रुप कार्यक्रम में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं। नौ देशों बांग्लादेश, मिस्र, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। जिले के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रतिनिधियों को ठहरने की व्यवस्था कई जगह की गई है। सम्मेलन में भाग लेने वाले अधिकतर प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं।
सभी का आइजीआइ एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। वहां से लेकर गुरुग्राम तक विदेशी मेहमान हरियाणवी संस्कृति से रूबरू हुए। इस दौरान मेहमानों का उत्साह देखते बनता था। स्वागत टीम के साथ मेहमानों ने सेल्फी भी ली। यही नहीं भारत से जुड़ी स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए फोटो भी खिंचवाए।