डॉ विनोद वर्मा बने एडवाइजरी बोर्ड केयूटीआईसी के सदस्य बने
By: Dilip Kumar
11/14/2023 3:12:18 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। मूल रूप से भिवानी के बैंक कॉलोनी निवासी आदित्य बिरला ग्रुप में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. विनोद के वर्मा को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने उनके अनुभव को देखते हुए एडवाइजरी बोर्ड केयूटीआईसी एवं एकेडमिक काउंसिल का सदस्य मनोनीत किया। इसी प्रकार ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स औद्योगिक ने उन्हें एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर मनोनीत किया। डॉ. विनोद वर्मा ने अपनी नियुक्ति पर केयूटीआईसी के वी.सी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह बखूबी निर्वाह करेंगे।
नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संस्थापक सुरेश सोनी ने उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए बताया उनके अनुभव और योग्यता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. विनोद के वर्मा पिछले 33 वर्षों से कॉर्पोरेट जगत से जुड़े हुए हैं।, साथ ही शिक्षा जगत में बेहतरीन अनुभव रहा है। उनके इस अनुभव की बदौलत केयूटीआईसी ने उनकी नियुक्ति की है। उनके अनुभव से छात्रों को फायदा मिलेगा।