ब्रिटेन में संसदीय चुनाव जीतने वाले पंजाबी बधाई के पात्र - जसप्रीत सिंह करमसर

By: Dilip Kumar
7/9/2024 10:52:21 AM

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। ब्रिटेन में संसदीय चुनावों के दौरान जीत दर्ज करने वाले सिख और पंजाबी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी धर्मप्रचार के चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर ने कहा कि यह समुचे सिख जगत के लिए गर्व की बात है जहां पिछले डेढ़ दशक के दौरान सिखों ने पंजाब और भारत से बाहर पश्चिमी देशों की ओर प्रवास किया और आज दुनिया के 161 से अधिक देशों में सिख बसे हुए हैं।

सः जसप्रीत सिंह करमसर ने कहा गुरु साहिबान से मिली शिक्षा को आधार बनाकर सिखों ‘‘किरत करो, नाम जपो, वंड छको’’ के सिद्धांत पर चलते हुए हर देश में अपनी मेहनत, ईमानदारी और योग्यता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैंे जिसके चलते आज अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में सिख अच्छी राजनीतिक स्थिति में हैं और ब्रिटेन में पहले भी सिखों ने सिविल, प्रशासनिक और राजनीतिक क्षेत्र में अच्छा प्रभाव बनाया है, लेकिन ब्रिटेन में हाल ही में हुए संसद चुनावों में चार पगड़ीधारी सिखों और सिख परिवारों से संबंधित पांच महिलाओं का संसद सदस्य बनना समुचे सिख जगत के लिए बड़ी गर्व की बात है। परन्तु इसके साथ ही इतनी बड़ी जीत दर्ज करने के बावजूद किसी भी सिख को मंत्रिमण्डल में शामिल ना किए जाने से सिख समुदाय में थोड़ी नाराजगी भी देखने को मिल रही है।


comments