पाकिस्तान की ऑन अराइवल वीजा योजना सराहनीय, भारतीय सिखों को भी मिले लाभ : सरना

By: Dilip Kumar
7/26/2024 1:37:46 PM

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. परमजीत सिंह सरना ने श्री ननकाना साहिब और पाकिस्तान के अन्य ऐतिहासिक गुरुधामों के दर्शन के लिए जाने वाले प्रवासी भारतीय सिखों को वीजा देने के पाकिस्तान के फैसले की सराहना की है। स. सरना, जो इस पहल के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं, ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान भारत में सिखों को भी यही सुविधा देगा। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी की तरफ से सरना ने इस कदम के लिए पाकिस्तान सरकार और इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड का धन्यवाद किया।

स. सरना ने कहा कि “श्री ननकाना साहिब आने वाले सिखों के लिए वीजा ऑन अराइवल प्राप्त करने के हमारे प्रयासों को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। हम आशावान हैं कि पाकिस्तान के सभी गुरुद्वारों को इस सेवा से जोड़ते हुए यह सुविधा जल्दी ही सिखों के लिए उपलब्ध होगी।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हाई कमीशन ने वरिष्ठ नागरिकों की अगुवाई वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए पारिवारिक वीजा नियमों को भी आसान कर दिया है। सरना ने आगे कहा, “हम पाकिस्तान सरकार से श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की शर्त में ढील देने की अपील करते हैं, इसके बजाय उन्हें आधार कार्ड के उपयोग की अनुमति दी जाए।”


comments