विश्व हिंदू महासंघ की जन जागरण संकीर्तन यात्रा का आयोजन, सैकड़ो की रही भागीदारी

By: Dilip Kumar
11/12/2024 5:28:27 PM
महोबा 

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। जिला मुख्यालय महोबा में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में विशाल रामधुन यात्रा झाँकी का आयोजन किया गया जिसमें पूरे प्रांत के वरिष्ठ साधु संतों के साथ जन जन की बृहद रूप से भागीदारी रही। संकीर्तन यात्रा दोपहर 12 बजे बजरंग चौक हनुमान मंदिर से विशाल जनसमूह के साथ प्रारम्भ होकर डाकबंगला तिराहा, तहसील चौराहा, मुख्य बाजार, ऊदल चौक से आल्हा चौक परमानंद चौराहा होते हुये शाम 5 बजे बजरंगबली मंदिर पहुंचकर महिला एवं पुरुषों बच्चों की विशाल थाल आरती के साथ यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में उज्जैन से पहुँचे संगीत दल ने डमरू, ढोलक, मंजीरा की धुन पर नृत्य करते हुये पूरे नगर के माहौल को राममय कर दिया। इसके साथ ही विभिन्न भगवानों के परिधानों में सुसज्जित भेषभूषा में भी बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित रहे जिनके साथ सेल्फी लेने की युवा वर्ग में लगातार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। यात्रा में अश्व बग्घियों की भी बड़ी श्रृंखला मौजूद थी जिसमें भगवान की विभिन्न झांकियों के दर्शन भी नगर को कराये गये ।

बड़ी संख्या में साधु संतों ने यात्रा का नेतृत्व करते हुये जनमानस को स्वधर्म से जुड़ने की बड़ी प्रेरणा दी एवं मीडिया से बात करते हुये सन्तो ने इस प्रकार की यात्राओं के लगातार आयोजन करने की प्रेरणा पर जोर दिया । सन्तो में प्रमुख रूप से चित्रकूट कामदगिरी से पहुँचे मदन गोपाल दास जी महाराज, विश्व हिंदू महासंघ धर्माचार्य प्रकोष्ठ से प्रदेश अध्यक्ष पंडित हरिओम पाठक जी अधिवक्ता प्रकोष्ठ रुद्र कुमार पाठक, मातृ शक्ति प्रकोष्ठ संतोष मिश्रा , साध्वी समीक्षा दीदी, योगी सत्यनाथ के साथ वीरेंद्र ठाकुर, दीपक त्रिपाठी, मोहित परिहार उमेश प्रजापति व संतोष पूरी जी महाराज प्रमुख रूप से रहे।

संकीर्तन यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य व्यक्तियों में देवीशंकर तिवारी धर्माचार्य प्रकोष्ठ से, मानवेन्द्र सिंह गौरक्षा प्रकोष्ठ, गर्जन सिंह परमार चित्रकूट मंडल प्रभारी, रणवीर पटेरिया बजरंग सेना, नीरज यादव मौजूद रहे जिनके साथ आमजन महिला पुरुषों युवा वर्ग बालक बालिकाओं के साथ साथ बच्चों की भी सफल भागीदारी रही। कार्यक्रम के आयोजन में विश्व हिंदू महासंघ से प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह यादव, प्रदेश मंत्री दीपक शुक्ला, चित्रकूट मंडल प्रभारी सौरभ तिवारी, महोबा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र द्विवेदी, सोनू बाबा, नीरज राजपूत, प्रदीप सिंह, यशवर्धन तिवारी, अभिषेक परमार, अनिल कुशवाहा, प्रदीप यादव की प्रमुख भूमिका रही ।।