डीडीसीए, मे हो रहे खुले आम भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाने कि जरूरत :कीर्ति आजाद
By: Dilip Kumar
12/10/2024 7:44:19 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली डिस्ट्रिक किर्केट एसोसिएशन (डीडीसीए ) के हो रहे त्रिवार्षिक वार्षिक चुनावों मे जहा रोहन जेटली वर्तमान अध्यक्ष और कीर्ति आजाद पूर्व किर्केटर, सांसद के बीच कड़ा मुकाबला बनता जा रहा है वही कीर्ति आजाद मजबूत उम्मीदवार नजर आ रहे है, उन्होंने एक प्रेस वार्ता मे मौजूदा कमेटी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है। कीर्ति आजाद ने फंड्स का मैनेजमेंट द्वारा मिली भगत से गलत प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि हम पारदर्शिता लाने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान मे है, स्टेडियम मे मेंटिनेन्स अपग्रेड के नाम पर फंड्स का दुरूपयोग होता रहा है,अपने जानकारों को मेचों में जरूरत से ज्यादा पास दिए जाते है, वही साफ सफाई, केंटीन, खिलाड़ियों के लिये अच्छे कैफे, बार, आदि कि गंभीर समस्या बनी हुई है इसका समाधान निकलना हमारा मकसद है। यह चुनाव आने वाले सप्ताह होने वाले है।
सचिव पद के लिये उम्मीदवार संजय भारद्वाज ने वर्तमान कमेटी पर आरोप लगाया कि डीडीसीए राजनैतिक अखाडा बन गया है,मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल तक की है, लगातार स्टेडियम के विकास के नाम पर केवल लूट मचा रखी है, हमारी कमेटी सभी मुद्दों पर पारदर्शिता रखेगी, अच्छे क्लब, स्वच्छता प्राथमिकता, स्टॉफ के लिये बैंकट हाल की सुविधाएं जहाँ सदस्यों के लिये समारोह आदि करने की सुविधाएं,सिविंग पूल, बनाये जाने है वहीं सबसे बड़ा काम होगा मान्य सभी सदस्यों को आईसीसी ने मान्यता दिला कर इंटरनेशनल सुविधाएं दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है,किसी भी देश मे क्लब के माध्यम से उन्हें कुछ छूट मिले, हमारा सकल्प पत्र घोषित किया है उसे हमारा पूरा करने का प्रयास रहेगा। इस मौके पर अन्य सदस्यों मे सुरेंद्र के. अग्रवाल,उपाध्यक्ष, कमल चोपडा,जॉइंट सेकरेट्री, गुरप्रीत सरीन कोषांध्यक्ष, नवीन जिंदल, आदित्य जैन,हर्ष के शर्मा, पुनीत खन्ना,राकेश के गुप्ता, नितिन मेहरा, जोगेंद्र खारी निदेशक,पद के उम्मीदवार के साथ कई अन्य सहयोग भी भारी संख्या मे मौजूद रहे।