रमेश बिधूड़ी का केजरीवाल पर हमला, माता-बहनों को धोखा दे रही सरकार

By: Dilip Kumar
12/26/2024 6:40:57 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दक्षिणी दिल्ली पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी विधान सभा स्थित नवजीवन कैम्प, गोविन्दपुरी में सैंकड़ों लोगों की विशाल जन सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को केजरीवाल सरकारी की नाकामियों और लोगों को चुनाव पूर्व गुमराह करने वाली झूठ की राजनीति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केजरीवाल सरकार की नाकामियों के चलते लोग टूटी सड़कें, सीवर की सफाई न होना, झुग्गी-बस्ती में मीठे पानी की सप्लाई ना होना, सरकारी पानी को चलाने के लिए हफ्ता वसूली करना, नये राशन कार्ड ना बनना और बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक ना लगाने के कारण नारकीय जीवन व भय के वातावरण में जी रहे हैं।

बिधूड़ी ने कहा कि यह वही केजरीवाल हैं जो चुनाव पूर्व वर्ष 2015 और 2020 में दिल्ली की जनता को गुमराह कर उनसे झूठे वादे कर सत्ता में आये और 10 वर्षों के शासनकाल में काम के नाम पर कुछ भी नहीं किया, 500 नये स्कूल बनाने का था वादा एक भी नया स्कूल नही बना, ना ही एक भी अस्पताल बना, सभी को नल से जल देने का था वादा, टैंकर माफियाओं द्वारा पानी को बेचा जाता रहा और जनता बून्द-बून्द पानी को तरसती रही, टूटी सड़के, सड़कों पर जगह-जगह जलभराव और घन्टों भीषण ट्रेफिक जाम, प्रदूषित वातावरण, सीवर की समस्या जो दिल्ली की जनता से छिपी नहीं है। बल्कि इन्होंने दिल्ली में सिर्फ भ्रष्टाचार किया, इनके विधायक, मंत्री जेल गए और स्वयं केजरीवाल ने शराब घोटाला कर जगह-जगह शराब के ठेके खुलवा कर युवाओं के भविष्य को बिगाड़ने का काम किया जो दिल्ली की जनता ने स्पष्ट रूप से देखा।

केजरीवाल की ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ पर बिधूड़ी ने कहा कि देश संविधान से चलता है, कानून से चलता, दिल्ली सरकार का बजट है 78 हजार करोड़ के लगभग और इस योजना में केजरीवाल साहब कह रहे हैं कि मैं, 11 हजार करोड़ रूपये लोगों को दूंगा, 10 हजार करोड़ रू0 भी वह केन्द्र सरकार से कर्ज मांग रहे हैं और संविधान के अनुसार कोई कैबिनेट नोट कहीं कोई विधान सभा में प्रस्ताव, कोई कानून ऐसा बना ही नहीं है, जब दिल्ली में यह योजना लागू ही नहीं हुई तो किस आधार पर केजरीवाल साहब फ्राॅड लोगों को भेजकर दिल्ली की माता-बहनों को 2100 रूपये प्रतिमाह का सपना दिखाकर फिर से धोखा दे रहे हैं, जिस पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नोटिस देकर यह स्पष्ट किया है कि यह न कोई योजना है और न ही इसका फाॅर्म है।

बिधूड़ी ने बताया कि गरीब लोग हमारे यहां आते हैं और पूछते हैं कि इस योजना के फाॅर्म कहाॅं और कैसे भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सरकारी फाॅर्म नहीं भरे जा रहे हैं, यह केजरीवाल एण्ड पार्टी की फ्राॅड टीम पार्टी का सिम्बल लगाकर कार्ड बनाकर गरीब लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। मैं पूछना चाहता हॅंू मुख्यमंत्री आतिशी जी से कि कौन से कैबिनेट में कहा गया है कि इस बजट में कितना प्रोविजन रखा गया है कि इतना पैसा हम संजीवनी के रूप बुजुर्गों को और माताओं-बहनों को 2100 रू0 के रूप में देंगे, लगभग 66 लाख माताओं-बहनों को ये पैसा दिया जाएगा तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन लोगों को इस योजना में कितनी राशि दी जाएगी, इसका कानून बनना चाहिए, स्पष्ट रूप से विभागों को लिख कर भेजना चाहिए कि इस योजना में इतना पैसा लोगों को दिया जाएगा, जो कि अभी तक स्पष्ट नहीं है यह सिर्फ लोगों को गुमराह कर अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा है।

बिधूड़ी ने आगे कहा कि यह सिर्फ चुनावी जुमला है, पहले भी वादों की गारंटी जनता को खूब दी गई और पंजाब इसी का जीता-जागता उदाहरण है जनता के लिए यह गारंटी असलियत में शून्य है। केजरीवाल ने 2024 लोक सभा चुनाव पूर्व भी वोट पाने के लिए इस योजना के नाम पर जनता को ठगा था कहा था कि चुनाव के बाद एक-एक हजार रू0 महिलाओं के खाते में डालूंगा, चुनाव को महीनों बीतने के बाद भी क्या किसी महिला के खाते में आये 1000 रूपये, नहीं ना, तो अब जब फरवरी में विधान सभा चुनाव है तो केजरीवाल जी फिर से वोट पाने के लिए माता-बहनों को 2100 रूपये प्रतिमाह देने का लुभावना झूठा वादा कर गुमराह कर रहे हैं।


comments