कोनिका मिनोल्टा ने किया सी 7100 एन्हान्स्ड और पूर्ण डिजिटल पोर्टफोलियो का प्रदर्शन
By: Dilip Kumar
7/18/2025 10:47:53 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया ने प्रिंट एक्सपो चेन्नई 2025 में ‘एक्युरियो प्रेस सी 7100 एन्हान्स्ड’ के आधिकारिक लॉन्च के साथ नेक्स्ट जनरेशन प्रिंटिंग इनोवेशन्स का अनावरण किया। ‘एक्युरियो प्रेस सी 7100 एन्हान्स्ड’ कंपनी का फ्लैगशिप कलर डिजिटल प्रेस है, जिसे फ्यूचर-रैडी, हाई-स्पीड एवं सस्टेनेबल प्रोडक्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस अवसर पर ‘एक्युरियो प्रेस सी 14010 एस’ को आधिकारिक तौर पर मार्केट में पेश किया, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। प्रिंट एक्सपो 2025 ने कोनिका मिनोल्टा के विस्तारित पोर्टफोलियो के लिए लॉन्चपैड की भूमिका निभाई, इस पोर्टफोलियो में कलर एवं मोनोक्रोम प्रोडक्शन प्रेस, इंटेलीजेन्ट प्रिंट ऑटोमेशन (आईपी) सिस्टम तथा ऐप्लीकेशन-उन्मुख प्रिंट समाधानों की व्यापक रेंज शामिल है। कई अग्रणी मॉडल डिस्प्ले पर रखे गए जैसे एक्युरियो प्रेस सी 7100एन्हान्स्ड, एक्युरियो प्रेस सी 14010एस, सी 12000, सी4080/ सी 4065, एपी7120 मोनो प्रेस और एएल 230 लेबल प्रेस, एएस 3600 डिजिटल प्रिंट एन्हान्स्मेन्ट सिस्टम, एक्युरियो प्रो फ्लक्स वर्कफ्लो ऐप्लीकेशन स्यूट।
इनमें से हर मॉडल कमर्शियल पीएसपी से लेकर इन-प्लांट ऑपरेटर्स और डिजिटल लेबल प्रोड्युसर्स तक प्रिंटिंग की हर ज़रूरत को पूरा करता है। हाई-परफोर्मेन्स के लिए डिज़ाइन किया गया ‘एक्युरियो प्रेस सी 7100 एन्हान्स्ड’ गामा 13 रियल-टाईम कलर कैलिबरेशन तथा सशक्त मीडिया हैंडलिंग फीचर्स के साथ आता है, इसमें सभी सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर अपग्रेड्स प्री-इंस्टॉल्ड हैं। यह कम से कम मैनुअल हस्तक्षेप के साथ लगातार एक जैसा, प्रोडक्शन-रैडी आउटपुट देता है।
लॉन्च के अवसर पर कत्सुहिसा असारी, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोनिका मिनोल्टा, बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘कोनिका मिनोल्टा में हम ऐसे इनोवेशन्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो तेज़ी से बदलते इस उद्योग में हमारे उपभोक्ताओं को आत्मविश्वास के साथ विकसित होने के लिए सशक्त बनाएं। एक्युरियो प्रेस सी 7100 एन्हान्स्ड का लॉन्च हमारी ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडरशिप के साथ इसी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है तथा भारत में प्रिंट की बदलती ज़रूरतों के लिए हमारी समझ को दर्शाता है। यह प्रोडक्ट कारोबारों को अधिक फुर्तीला, स्थायी और भविष्य के लिए तैयार बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।’
अशोक सेठी, चीफ़ सेल्स ऑफिसर, कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया ने कहा, ‘‘एक्युरियो प्रेस सी7100 एन्हान्स्ड उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भरोसेमंद परफोर्मेन्स देता है। अपने डिजिटल प्रिंट समाधानों की सम्पूर्ण रेंज जिसमें पीपी मोनो और कलर इंजन्स से लेकर एम्बेलिशमेन्ट सिस्टम और आईपी प्लेटफॉर्म्स तक शामिल हैं, के साथ हम उपभोक्ताओं को प्रिंटिंग का भरोसेमंद एवं प्रत्यास्थ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। यह प्रोडक्ट दर्शाता है कि किस तरह हम विभिन्न सेगमेन्ट्स के प्रिंट प्रदाताओं के लिए गुणवत्ता और उत्पादकता को बेहतर बना रहे हैं।’
मनीष गुप्ता, हैड- प्रोडक्ट लाईफ सायकल एण्ड सोल्युशन्स कन्सलटेन्सी डिविज़न, कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया ने कहा, ‘‘सी 7100 एन्हान्स्ड इंटेलीजेन्ट प्रिंट ऑटोमेशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सिर्फ एक मशीन नहीं बल्कि समेकित समाधान है जो स्पीड, सटीकता एवं न्यूनतम हस्तक्षेप के साथ वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों को हैंडल करने में सक्षम है। पैकेजिंग, वीडीपी, शॉर्ट-रन लेबल्स एवं हाई-वॉल्युम मोनो में बेहतरीन क्षमता के साथ हमारा पोर्टफोलियो प्रोडक्शन संबंधी सभी ज़रूरतों को पूरा कर रहा है।’
कोनिका मिनोल्टा ने प्रिंट एक्सपो में इंडस्ट्रियल प्रेस सिस्टम और लाईव ऐप्लीकेशन्स भी पेश किए, जिनमें फोटो बुक्स, पैकेजिंग मॉक-अप्स, लेबल्स, ट्रांज़ैक्शनल मेलर्स, बुकलेट्स और मार्केटिंग कोलेटरल्स शामिल हैं। ये दर्शाते हैं कि किस तरह कंपनी के समाधान राजस्व के नए मार्ग प्रशस्त करते हैं। इन समाधानों में वर्कफ्लो ऐप्लीकेशन्स शामिल हैं, जो उत्पादकता में सुधार और ऑटोमेशन के लिए प्रक्रिया को स्वचालित बनाते हैं। अपने हर प्रोडक्ट को उद्योग जगत के आवश्यकतानुसार डिज़ाइन कर ब्राण्ड ने प्रिंट ट्रांसफोर्मेशन के वन-स्टॉप पार्टनर के रूप में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है।
प्रिंट एक्सपो चेन्नई 2025 का आयोजन 10-12 जुलाई के बीच चेन्नई ट्रेड सेंटर में हुआ। यह डिजिटल एवं ऑफसेट प्रिंट इनोवेशन्स के लिए भारत का सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है। मीडियो एक्सपो चेन्नई के साथ आयोजित इस प्रदर्शनी में 175 से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया तथा 10000 से अधिक सक्रिय खरीददारों को उद्योग जगत के निर्णय-निर्माताओं के साथ जोड़ने में मुख्य भुमिका निभाई।