मरेंगो एशिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो एण्ड स्पाइन का किया लॉन्च

By: Dilip Kumar
7/18/2025 11:27:05 PM
गुरुग्राम

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। मरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने गुरूग्राम में मरेंगो एशिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो एण्ड स्पाइन (MAIINS) के लॉन्च की घोषणा की है, जो न्यूरोसाइंस एवं स्पाइन केयर में एक बड़ा कदम है। अस्पताल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात न्यूरोलोजिस्ट डॉ प्रवीण गुप्ता को भी अपने साथ जोड़ा है, जो संस्थान एवं न्यूरोलोजी विभाग का नेतृत्व करेंगे। बहु-आयामी क्लिनिकल मॉडल के साथ न्यूरोजिस्ट्स, स्पाइन सर्जन्स, साइकैट्रिस्ट, सायकोलोजिस्ट, पेन स्पेशलिस्ट एवं रीहेबिलिटेशन विशेषज्ञों को एक मंच पर लेकर आएगा। जो सहयोगपूर्ण, व्यापक एवं प्रोटोकॉल-संचालित दृष्टिकोण के साथ विभिन्न प्रकार के न्यूरोलोजिकल एवं स्पाइन रोगों से पीड़ित मरीज़ों को उत्कृष्ट देखभाल प्रदान करेंगे।

डॉ प्रवीण गुप्ता भारत के सबसे सम्मानित एवं सबसे पुरस्कृत न्यूरोलोजिस्ट्स में से एक हैं। नई दिल्ली के एम्स से गोल्ड मेडलिस्ट डॉ गुप्ता देश में कई न्यूरोलोजिकल उपचार लाने में अग्रणी रहे हैं, जैसे एपिलेप्सी के लिए एशिया का पहला ब्रेन पेसमेकर, पार्किन्सन्स के लिए डीप ब्रेन स्टिमुलेशन्स (डीबीएस) और मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लिए स्टैम सेल ट्रांसप्लान्ट्स। इस अवसर पर डॉ राजीव सिंघल, संस्थापक सदस्य, प्रबन्ध निदेशक एवं ग्रुप सीईओ, मरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने कहा, ‘‘मरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स में हमारा मानना है कि मरीज़ों को एक ही छत के नीचे व्यापक एवं सम्पूर्ण देखभाल आसानी से मिलनी चाहिए। इस इंस्टीट्यूट के लॉन्च के साथ हमने विशेषज्ञ, परिणाम-उन्मुख सेंटर-ऑफ-एक्सीलेन्स के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, जो क्षेत्र में न्यूरो देखभाल को अधिक सुलभ एवं भरोसेमंद बनाएगा। डॉ प्रवीण गुप्ता के पास गहन चिकित्सकीय अनुभव है, वे मरीज़ों की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध हैं, उनका यह दृष्टिकोण हमारे मूल्यों के अनुरूप है।’’

संस्थान में रोबोटिक-असिस्टेड स्पाइन सर्जरी सिस्टम, आधुनिक न्यूरो-मॉनिटरिंग, समर्पित न्यूरो आईसीयू और इंटीग्रेटेड रीहेबिलिटेशन सर्विसेज़ हैं, जो सर्जरी से पहले, सर्जरी के दौरान और सर्जरी के बाद मरीज़ों के लिए उत्कृष्ट सेवाओं को सुनिश्चित करते हैं। डॉ प्रवीण गुप्ता, चेयरमैन, MAIINS चीफ़ ऑफ क्लिनिकल स्ट्रैटेजी, ग्रोथ एण्ड इनोवेशन, मरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने कहा, ‘‘मरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स के साथ जुड़ना और मरेंगो एशिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो एण्ड स्पाइन का नेतृत्व करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। इस संस्थान के साथ हमारा उद्देश्य न्यूरोलोजिकल एवं स्पाइन समस्याओं के निवारण के लिए चिकित्सकीय विशेषज्ञता, आधुनिक सुविधाओं एवं निवारक देखभाल को एक साथ लाना है। हम एक साथ मिलकर जल्द निदान, रोग प्रबन्धन एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य जैरिएट्रिक न्यूरोलोजी को मुख्यधारा में शामिल करना है।’

MAIINS क्लिनिक-आधारित फनल मॉडल भी लेकर आया है, जिसका उद्देश्य जल्द निदान और आउटपेशेंट-टू-इनपेशेंट निरंतरता को सुनिश्चित करना है। संस्थान में मैमोरी डिसऑर्डर्स, वर्टिगो, मुवमेन्ट डिसऑर्डर्स, क्रोनिक न्यूरो पेन के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए किए गए क्लिनिक हैं, जो शुरूआती अवस्था में ही समस्या को पहचान कर जल्द से जल्द इसके प्रबन्धन में मदद करते हैं। इस अवसर पर डॉ सौरभ लाल, फेसिलिटी डायरेक्टर, मरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स, गुरूग्राम ने कहा, ‘‘MAIINS का लॉन्च गुरूग्राम एवं आस-पास के क्षेत्रों में न्यूरोलोजिकल और स्पाइन केयर में बड़ा कदम है। गुरूग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की बेहतरीन लोकेशन पर स्थित यह युनिट न सिर्फ मिलेनियम सिटी बल्कि दिल्ली-एनसीआर एवं उत्तर भारत के मरीज़ों को भी अपने सेवाएं प्रदान करेगी। समुदाय में अपनी पहुंच बढ़ाने के दृष्टिकोण के साथ संस्थान रिहायशी इलाकों, शैक्षणिक संस्थानों एवं कॉर्पोरेट हब्स के लिए क्लिनिक-बेस्ड प्रोग्राम भी लेकर आएगा।’

समाज के मानसिक स्वास्थ्य एवं जेरिएट्रिक न्यूरोलोजी पर विशेष ध्यान दिया गया है। संस्थान का पार्शल हॉस्पिटलाइज़ेशन प्रोग्राम मॉडल स्कूलों, ऑफिसों, रिहायशी समुदायों को ध्यान में रखते हुए तनाव, चिंता आदि के लिए आउटपेशेंट साइकोलोजिकल एवं साइकैट्रिक सपोर्ट प्रदान करता है। इसके अलावा इसके जेरिएट्रिक न्यूरोलोजी प्रोग्राम बुज़ुर्ग मरीज़ों के लिए परिणामों में सुधार लाने फोकस करता है। गुरूग्राम में MAIINS के लॉन्च के साथ मरेंगो एशिया अस्पताल ने उच्च तीव्रता के प्रोटोकॉल आधारित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है।


comments