गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में राजौरी गार्डन में ऑटिज्म दिवस मनाया गया
By: Dilip Kumar
4/29/2025 6:15:40 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन दिनांक29 अप्रैल 2025 को विद्यालय की प्रार्थना सभा में ऑटिज्म दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को ऑटिज्म से ग्रस्त बच्चों की पहचान और उनके व्यवहार से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर आठवीं कक्षा के छात्रों ने एक लचु नाटिका प्रस्तुति की जिसके अंतर्गत उन्होंने दर्शाया कि किस प्रकार आटिज्म वाले बच्चों को अन्य बच्चों के साथ घुलने मिलने का अवसर मिल सकता है। यदि बाकी बच्चे समझदारी और धैर्य से काम लें तो उन्हें मित्र बनाया जा सकता है।
ऐसे बच्चे अपनी भावनाओं को खुलकर प्रकट करने में असमर्थ होते हैं। अधिकतर अकेले रहना पसंद करते हैं। वे शांत रहते हैं। उन्हें अधिक शोर पसंद नहीं होता, पर वे बड़े सृजनात्मक , होशियार और प्रतिभाशाली होते हैं। ऐसे बच्चों को यदि प्यार से समझा जाए , तो उन्हें मित्र बनाया जा सकता है। एक स्वस्थ समाज बनाने के लिए यह अति आवश्यक है कि हम इस प्रकार के बच्चों को पहचान कर उनके साथ धैर्य पूर्ण व्यवहार करें ताकि वे भी समाज के अभिन्न अंग बन सकें और उन्हें भी वही प्यार आदर और सम्मान प्राप्त हो, जो साधारण बच्चों को प्राप्त होता है ।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह समझाई गई कि हमारी तरह ही वे भी ईश्वर की संतान हैं ऐसे बच्चों का मजाक ना उड़ाकर उनके सहयोगी बनें।इस नाटिका में भाग लेने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार हैं- जसनूर कौर, इक्जोत सिंह, अर्शप्रीत कौर, समरजीत सिंह, कैरव, अर्शदीप सिंह, सवगुण कौर।इस अवसर पर विद्यालय की स्पेशल एजुकेटर महक ने बच्चों को ऑटिज्म वाले बच्चों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है इसे आसानी से पहचाना जा सकता है और ऐसे बच्चों के साथ हमें प्रेमपूर्ण व्यवहार करना चाहिए।
उन्होंने प्रार्थना सभा में यह भी कहा कि यदि किसी भी छात्र को विद्यालय में कोई दिक्कत या मुश्किल आती है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसअवसर पर विद्यालय की एच ओ एस मनप्रीत कौर जी ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नाटिका की सराहना की और उन्होंने ऐसे बच्चों की सहायता करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। स्वस्थ समाज का निर्माण ही हमारा उद्देश्य है।