“सार्वजनिक अवसंरचना योजना में हरित स्थलों का एकीकरण” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
By: Dilip Kumar
5/17/2025 8:35:03 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्बैटिंग क्लाइमेट चेंज (MGICCC), बकौली, दिल्ली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला “सार्वजनिक अवसंरचना योजना में हरित स्थलों का एकीकरण” विषय पर 13 से 15 मई, 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इसमें दिल्ली से लगभग 30 क्लास-I सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ संस्थान के निदेशक सौरभ शर्मा, आईएफएस व उपनिदेशक अंकित कुमार, आईएफएस द्वारा दीप प्रज्वलन एवं हरित टोकन भेंट कर किया गया।
छ : तकनीकी सत्रों में प्रो. मुकेश राणा, राकेश झा व डॉ. अजय कुमार तथा डॉ. नरेंद्र कुमार (स्वावलंबन NGO) ने सामुदायिक भागीदारी और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की रणनीतियों पर व्याख्यान दिया एवं हरित अवसंरचना की अवधारणाओं, जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलन, एवं दिल्ली-एनसीआर में हरित स्थलों के प्रभावों पर व्याख्यान दिया।
कार्यशाला का उद्देश्य शहरी विकास और जलवायु लचीलापन (Climate Resilience) में हरित अवसंरचना की भूमिका पर अधिकारियों की जानकारी और व्यावहारिक क्षमताओं को बढ़ाना था। इस दौरान विशेषज्ञ व्याख्यान, फील्ड विज़िट और सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, साथ ही उन्हें पौधे की जानकारी युक्त क्यूआर कोड वाले हरित टोकन भी दिए गए। उपनिदेशक श्री अंकित कुमार ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस ज्ञान को अपने विभागों में लागू करें ताकि शहरी विकास अधिक सतत और हरित हो सके।