क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी: गैंगस्टर 'जनता' के 8 गुर्गे गिरफ्तार
By: Dilip Kumar
5/17/2025 9:57:56 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर गुरजन्त सिंह उर्फ जनता के आपराधिक नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके आठ शार्प शूटर और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह हाल ही में दिल्ली के आनंद विहार में हुए फायरिंग और फिरौती के मामले में शामिल था। पकड़े गए आरोपियों में शूटर्स, हथियार सप्लायर और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले लोग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, दो देशी कट्टे, 69 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी हरियाणा के विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखते हैं और गैंग का नेटवर्क अंबाला और पानीपत में सक्रिय था।
8 अप्रैल 2025 को आनंद विहार में एक व्यापारी के घर पर फायरिंग की गई थी। इससे पहले मार्च महीने में उस व्यापारी को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल कर पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। जांच में पता चला कि इस वारदात के पीछे गैंगस्टर जनता का हाथ है जो फिलहाल विदेश से गैंग को ऑपरेट कर रहा था। मुख्य आरोपी सुमित घांगस की गिरफ्तारी के बाद मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने उसके भाई राहुल घांगस और अन्य साथियों को करनाल, पानीपत और अंबाला से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि जेल में रहते हुए राहुल ने गैंगस्टर जनता के संपर्क में आकर इस नेटवर्क का हिस्सा बना था।
आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारों की सप्लाई चंडीगढ़ से कर रहे थे और फिर दिल्ली में घटनाओं को अंजाम देकर हरियाणा में छिप जाते थे। पुलिस अब गैंगस्टर जनता के विदेश से ऑपरेट होने वाले नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है। इस कार्रवाई को डीसीपी क्राइम आदित्य गौतम की निगरानी और एसीपी रमेश लांबा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन व उनकी टीम ने अंजाम दिया। पुलिस की इस बड़ी कामयाबी से दिल्ली-हरियाणा में सक्रिय जनता गैंग के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।