दिल्ली के लाल कुआं इलाके में पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा
By: Dilip Kumar
5/19/2025 9:18:44 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में दिल्ली के लाल कुआं इलाके में पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा रविवार को निकाली गई इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। वहीं इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह नया भारत है जो हमला करने के बाद बदला लेता है पहले जब कांग्रेस का राज था तो हमला करके आतंकवादी चले जाते थे और हमारा देश सिर्फ सबूत देता था लेकिन आज हम लोग बदला लेते हैं इसी का प्रमाण सिंदूर ऑपरेशन में दिखा है जहां हमलावरों को मौत के घाट उनके घर में घुसकर उतारा गया है।
इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह नया भारत है जहां जवाब दिया जाता है। पहले कांग्रेस की सरकार में हमला होता था। तो सिर्फ सबूत दिया जाता था लेकिन आज अगर कोई हमला करने की जरूर करेगा तो उस पर हमला किया जाता हैं। जैसे कि इस बार पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर भारत की सेना ने आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है इस दौरान जमकर सरकार और सेना के समर्थन में नारेबाजी की गईं।