कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में युवा खेल, तकनीक और आधुनिक सोच की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बदलाव के बीच कई युवा अपनी सांस्कृतिक जड़ों और जीवन मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। इसी चिंता को समझते हुए धर्मगुरुओं के सानिध्य में भारत सनातन प्रीमियर लीग (SPL) का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य युवाओं को शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी सशक्त बनाना है। आयोजकों का मानना है कि खेल के जरिए युवाओं तक सकारात्मक संदेश सबसे प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है।
इंदौर में आयोजित होगा तीन दिवसीय टूर्नामेंट
भारत सनातन प्रीमियर लीग (SPL) का आयोजन 13, 14 और 15 मार्च 2026 को इंदौर में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन SANATAN CRICKET CLUB LLP द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय गौरव क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में आयोजित होगी। इस टूर्नामेंट को देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा, क्योंकि वह इस इवेंट के संरक्षक हैं। आयोजकों का कहना है कि संतों के सान्निध्य से युवाओं को आत्मसंयम, अनुशासन और जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।
देशभर से 8 टीमें लेंगी SPL में हिस्सा
भारत सनातन प्रीमियर लीग में भारत के अलग-अलग राज्यों से कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों के नाम देश के महान वीरों और महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं, ताकि खिलाड़ी उनके त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा ले सकें।
SPL 2026 में हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम इस प्रकार हैं:
1. छत्रपति शिवाजी वॉरियर्स - महाराष्ट्र2. सुभाष चंद्र बोस फ्रीडम XI - पश्चिम बंगाल3. सरदार भगत सिंह ब्रिगेड - पंजाब4. रानी लक्ष्मीबाई स्ट्राइकर्स - उत्तर प्रदेश5. अहिल्या माता गार्जियन्स - मध्य प्रदेश6. सम्राट अशोक लायंस - दिल्ली7. चंद्रशेखर आजाद सेना - उत्तराखंड8. महाराणा प्रताप रणबांकुरे - राजस्थान
भारत सनातन प्रीमियर लीग (SPL) टूर्नामेंट का फॉर्मेट
भारत सनातन प्रीमियर लीग में T10 फॉर्मेट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के सभी मैच डे-नाइट प्रारूप में आयोजित किए जाएंगे, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को एक भव्य और रोमांचक अनुभव मिल सके। बता दें कि, फाइनल मुकाबले से पहले एक स्पेशल फ्रेंडली मैच का भी आयोजन किया जाएगा, जो आपसी सद्भाव, एकता और खेल भावना का प्रतीक होगा।
02 फरवरी से 8 शहरों में शुरू होंगे SPL 2026 के ट्रायल
आयोजकों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, SPL 2026 के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल्स 02 फरवरी 2026 से शुरू होंगे। ये ट्रायल्स 8 शहरों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें अच्छे खिलाड़ियों को चुना जाएगा, जो अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएँगे। ट्रायल्स के लिए अलग-अलग राज्यों की टीमों के लिए अलग-अलग शहरों का चुनाव किया गया है।
SPL 2026 के लिए अलग-अलग टीमों के ट्रायल्स यहाँ होंगे:
- छत्रपति शिवाजी वॉरियर्स (महाराष्ट्र) - नवी मुंबई में- सुभाष चंद्र बोस फ्रीडम XI (पश्चिम बंगाल) - कोलकाता में- सरदार भगत सिंह ब्रिगेड (पंजाब) - चंडीगढ़ में- रानी लक्ष्मीबाई स्ट्राइकर्स (उत्तर प्रदेश) - लखनऊ में- अहिल्या माता गार्जियन्स (मध्य प्रदेश) - इंदौर में- सम्राट अशोक लायंस (दिल्ली) - नोएडा में- चंद्रशेखर आजाद सेना (उत्तराखंड) - देहरादून में- महाराणा प्रताप रणबांकुरे (राजस्थान) - जयपुर में
SPL में विजेता को मिलेगी 31 लाख रूपये की प्राइज मनी, उपविजेता को 15 लाख रूपये
भारत सनातन प्रीमियर लीग की विजेता टीम को 31 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी। वहीं, उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी को कार से सम्मानित किया जाएगा, जबकि हर मैच के मैन ऑफ द मैच को 21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
क्या है भारत सनातन प्रीमियर लीग का उद्देश्य?
SPL का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच को मजबूत करना है। क्रिकेट जैसे चर्चित खेल के जरिए युवाओं को यह समझाने का प्रयास किया जाएगा कि जीवन में सफलता के साथ संस्कार और नैतिकता भी उतनी ही जरूरी है। इसके अलावा, आज के समय में कई युवा नशे, जुए, सट्टेबाजी और अन्य गलत आदतों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। भारत सनातन प्रीमियर लीग का उद्देश्य युवाओं को इन बुरी आदतों से दूर रखकर उन्हें खेल, अनुशासन और एक सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है।
आयोजकों और स्पांसर्स से मिलने वाली राशि का समाज सेवा के लिए होगा उपयोग
भारत सनातन प्रीमियर लीग में आयोजकों और स्पांसर्स से मिलने वाली राशि का उपयोग पूरी तरह समाज सेवा के लिए किया जाएगा। यह राशि जरूरतमंदों और समाज के कमजोर वर्गों की मदद में लगाया जाएगा। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि इस राशि का उपयोग बाढ़, भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय पीड़ितों की सहायता के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय बेटियों के विवाह में भी सहयोग दिया जाएगा।
साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि, एसिड अटैक से पीड़ित बेटियों के इलाज, पुनर्वास और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए भी सहायता प्रदान की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई, किताबों और शिक्षा से जुड़ी जरूरतों में सहयोग किया जाएगा। इतना ही नहीं, इसमें गंभीर बीमारियों से जूझ रहे परिवारों को आर्थिक मदद देने का भी प्रावधान रखा गया है।
Fit India और Khelo India को मिलेगा बढ़ावा
यह आयोजन Fit India और Khelo India जैसे अभियानों को भी मजबूती देगा। इसके जरिए युवाओं में फिटनेस, खेल भावना और टीमवर्क की सोच को आगे बढ़ाया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि भारत सनातन प्रीमियर लीग केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। इसीलिए, यह आपसे निवेदन नहीं, बल्कि सहभागिता का आमंत्रण करता है, ताकि साथ मिलकर संस्कृति, समाज और राष्ट्र के लिए सकारात्मक कदम बढ़ाया जा सके।
विजय शर्मा हैं टूर्नामेंट के आयोजक, पंडित देवकीनंदन ठाकुर रहेंगे संरक्षक
भारत सनातन प्रीमियर 2026 का आयोजन SANATAN CRICKET CLUB LLP के तहत किया जा रहा है, जिसके संस्थापक विजय शर्मा और सह-संस्थापक देव जोशी व आनद मिश्रा हैं। इसके अलावा, इस इवेंट के मुख्य संरक्षक पंडित देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज हैं।
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। TERI स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज़ (TERI SAS) के अं ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में युवा खेल, तकनीक और ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। साहित्यिक, सामाज ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारतीय प्रौद्योग ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारतीय जैन संगठन ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। एशिया पैसिफिक के सबसे बड़े ईस्पोर्ट्स आयोज ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। पर्यावरणीय उत्तरदायित्व, सामाजिक कल्याण और ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण के इस कालखंड में न ..Read More