असम के तिनसुकिया में सेना के काफिले पर हमला, तीन जवान शहीद

By: Dilip Kumar
11/19/2016 11:16:46 AM
नई दिल्ली

असम के तिनसुकिया में संदिग्ध उल्फा आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। शनिवार सुबह एक जवान के शहीद होने की खबर मिली थी। बाद में आईईडी ब्लास्ट के बाद शहीद होने वाले जवानों की ये संख्या तीन हो गई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में 4 जवानों के घायल होने की भी खबर है। डीजीपी असम, मुकेश सहाय ने घटना की पुष्टि की है। मुठभेड़ में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सुबह 5.30 बजे पेनगेरी इलाके में हुई। आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाया। हमलावरों ने सड़क पर आईईडी रखा हुआ था। विस्फोट के बाद जवानों का काफिला रुका तो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। घटनास्थल के दोनों ओर वनक्षेत्र है, इलाकाई सूत्र बताते हैं कि आतंकियों ने सड़क के दोनों ओर से सेना के काफिले पर हमला किया। मुठभेड़ फिलहाल जारी है।


comments