पाकिस्तान पर गरमाई गुजरात की सियासत

By: Dilip Kumar
12/12/2017 12:57:39 AM
नई दिल्ली

गुजरात के चुनाव में पाकिस्तान को बेवजह घसीटे जाने को लेकर सरकार और विपक्ष में वार और पलटवार बढ़ गया है। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पाकिस्तान के साथ मिलकर उनको हटाने की साजिश रची। तो इसके जवाब में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर करारा हमला बोला। राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि विकास के नाम पर पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन अब ये विकास ही पाकिस्तान पहुंच गया है। वहीं पाकिस्तान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के भीतर जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने जहां पीएम के आरोप को गलत बताया और कहा कि क्या डिनर के लिए भी लोग अब पीएम से पूछ कर जाएंगे।


इधर गुजरात चुनाव में पाकिस्तान का जिक्र होने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत अपनी चुनावी लड़ाई में बेवजह उसका नाम घसीट रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को भारत में बढावा देना जगजाहिर है।

 


comments