जिग्नेश और उमर के खिलाफ सर्च वारंट

By: Dilip Kumar
1/5/2018 2:36:23 AM
नई दिल्ली

गुजरात से कांग्रेस समर्थक विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ जुहू पुलिस ने बृहस्पतिवार को सर्च वारंट जारी किया। मुंबई पुलिस ने पुणे में भड़की हिंसा के मद्देनजर छात्र भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया। इसमें जिग्नेश-उमर के साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र नेता ऋचा सिंह और जेएनयू के प्रदीप नरवाल को भी शामिल होना था।
पुलिस का कहना है कि मुंबई में बंद के बाद उत्पन्न तनाव के हालात को देखते हुए कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई। मुंबई छात्र भारती के अध्यक्ष सचिन बनसोड़े ने कहा कि सरकार पुलिस के बल पर छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है।

पुलिस के इनकार के बावजूद छात्र भारती कार्यक्रम करने को लेकर अडिग थी। इसको लेकर पुलिस व कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर प्रदीप नरवाल, ऋचा सिंह, एमएलसी कपिल पाटिल समेत छात्र भारती के नेताओं और कई छात्रों को हिरासत में भी लिया।


comments