बौखलाए पाक ने फिर बरसाए गोले, बीएसएफ जवान शहीद

By: Dilip Kumar
1/18/2018 1:33:09 PM
नई दिल्ली

जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबार तथा गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान गुरुवार को शहीद हो गया। जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त अरुण मन्हास ने बताया, ‘‘बीएसएफ के सैनिक इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।’’ भारी गोलाबारी में एक बीएसएफ कर्मी की मौत हो गई। उसकी पहचान कॉन्स्टेबल सुरेश के तौर पर हुई है। वह तमिलनाडु का निवासी था। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आर एस पुरा सेक्टर में सीमा पर चौकियों और असैन्य इलाकों में रात नौ बजे गोलीबारी तथा गोलाबारी शुरू हुई थी।”

पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोले अरनिया क्षेत्र में गिरे और कई गांव भी इससे प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों से अत्यंत सर्तक रहने को कहा है।’’ बहरहाल, गांव वालों को अभी तक उनके स्थान से हटाया नहीं गया है।

इस बीच पाकिस्तान के सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित भारतीय चौकियों पर भी गोलीबारी की जिसमें सेना का एक कैप्टन घायल हो गया। सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। उन्होंने गत शाम पुंछ के चाकन दा बाग इलाके में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सेना के कैप्टन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


comments