पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या करनेवाले खालिस्तान समर्थक को उम्रकैद

By: Dilip Kumar
3/17/2018 5:26:09 PM
नई दिल्ली

 पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या करनेवाले खालिस्तान समर्थक जगतार सिंह तारा को शनिवार को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है। इससे पहले, तारा ने यहा दावा किया था कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है और देश में सिखों की स्वतंत्रा को लेकर उसका संघर्ष जारी रहेगा।समर्थकों की तरफ से खालिस्तान के समर्थन में लग रहे नारों के बीच तारा ने अपने वकील सिमरनजीत सिंह के जरिए यह कहा, “अगर एक निर्दयी शख्स को मारने के हज़ारों निर्दोष की जान बचती है तो इसमें कोई गलत नहीं है।”  अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जे.एस. सिधू की तरफ से उसे दोषी करार दिए जाने के एक दिन बाद तारा पर यह फैसला सुनाया गया है। तारा ने अदालत को लिखे छह पेज के एक लेटर में अपना गुनाह कबूल कर लिया था।शुक्रवार को उसने कोर्ट से यह अनुरोध किया था कि युद्ध अपराधी की तरफ सलूक किया जाए। उसने कहा का एक सिख राष्ट्रभक्त सिख राज्य की स्वतंत्रता के लिए लड़ रहा है। 31 अगस्त 1995 को तत्कालनी मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की चंडीगढ़ स्थित सिविल सेक्रेटिएट के बाहर विस्फोट कर हत्या कर दी गई थी। पंजाब पुलिस में काम करनेवाले दिलावर सिंह मानव बम बनकर इस घटना को अंजाम दिया था।

बेअंत सिंह की हत्या के वर्षों बाद आए इस फैसले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चीफ सेक्रेटरी रूप सिंह ने कहा- जगतार सिंह तारा ने बेअंत सिंह की हत्या जमीन या संपत्ति विवाद नहीं बल्कि भावनाओं से बाहर जाकर की है। किसी की हत्या करना बुरा है लेकिन उसे 22 वर्षों के बाद यह सज़ा दी गई है। यह परिवार और सिख समुदाय के लिए दुख की बात है।


comments