जेडीयू में बगावत, सीनियर लीडर उदय नारायण चौधरी ने छोड़ी पार्टी

By: Dilip Kumar
5/2/2018 11:49:50 AM
नई दिल्ली

कभी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष (स्‍पीकर) उदय नारायण चौधरी ने जदयू से किनारा कर लिया है। उन्‍होंने पार्टी की दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने इशाराें में ही सही, कहा कि अब उनकी राह राजद की ओर जा रही है। उनका दावा है कि जदयू में भगदड़ तय है। उधर, इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू ने कहा कि उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

जदयू के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बुधवार को पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया। उन्‍होंने कहा कि वे 20 सालों से पार्टी को सींचते-संवारते रहे। लेकिन, इसमें कार्यकर्ताओं के बदले धन कुबेरों को तरजीह दी जा रही है। दलितों पर अत्‍याचार पर सरकार मौन है। राज्‍य की कानून-व्‍यवस्‍था भी खराब हो गई है। मुख्‍यमंत्री से बातचीत की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। इससे वे आहत हैं।अपने अगले कदम की बाबत उदय नारायण चौधरी ने कहा कि अब वे सांप्रदायिक ताकतों के चंगुल से बाहर निकल गए हैं। इतना तो तय है कि जदयू-भाजपा या राजग में नहीं जाएंगे। शेष जो भी बचे, उनके साथ हैं। उन्‍होंने खुलकर तो नहीं कहा, लेकिन राजद में शामिल होने की संभावना से इन्‍कार भी नहीं किया। उदय नारायण चौधरी ने यह भी दावा किया कि जदयू में घट रहे लोगों का बड़ा तबका है। पार्टी में भगदड़ मचनी तय है।


comments