गुरुग्राम के कॉलोनी मोड़ चौक पर लगा कूड़े का अंबार

By: Dilip Kumar
5/19/2018 6:46:14 PM
नई दिल्ली

गुरुग्राम@19 मई।राष्ट्रीय मतदाता परिषद् ने गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में नगर निगमों,परिषदों व पालिकाओं के लाखों सफाईकर्मियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने,सफाई व्यवस्था चरमराने व गंदगी के ढेर लगने के लिए प्रदेश भाजपा की मनोहरलाल सरकार को जिम्मेदार मानते हुए कड़ी निंदा की है।

राष्ट्रीय मतदाता परिषद् के संयोजक एवं हरियाणा सर्वोदय मण्डल के प्रदेश सचिव सतीश मराठा सहित परिषद् नेताओं एडी त्यागी, राजेश राणा,विजय सैनी,लोकेश कौशिक, मुकेश कुमार व मुकेश कुमार ने जोर देकर कहा है कि अगर प्रदेश सरकार की नीति व रवैया स्थानीय निकायों के इन लाखों कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति सकारात्मक व सही होता तो ये मेहनतकश व कमेरे कर्मचारी लगातार पिछले 11 दिन से हड़ताल पर नहीं नहीं होते।

इतना ही नहीं,अगर सरकार हड़ताल की शुरुआत में ही प्रदेश पालिका कर्मचारी संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक गंभीरता से विचार करके उससे साफ नीयत से बातचीत करती तो आज उन हड़ताली कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल पर जाने की भी हरगिज नौबत नहीं आती।लेकिन सरकार ने अधिकृत पालिका संघ से बात न करके अपनी पार्टी भाजपा के भारतीय मजदूर संघ को बुला कर बातचीत का नाटक किया और मांगें माने जाने व हड़ताल खत्म होने की झूठी घोषणा करवा कर कर्मचारियों के साथ सरेआम धोखा किया।जिससे वे भड़क उठे और गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश को गंदगी व कूड़े के ढेर में बदल डाला।

मतदाता परिषद नेताओं ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री से पुरजोर मांग की है कि छल-बल की नीति छोड़ कर तुरंत हड़ताली पालिका संघ के नेताओं से बातचीत करके सफाईकर्मियों की यह लंबी व प्रदेश को कूड़ेदान में बदल डाल देने वाली हड़ताल खत्म करवानी चाहिए।ताकि गुरुग्राम सहित सभी जिलों के शहरों व कस्बों को गंदगी की इस जानलेवा समस्या से जल्द छुटकारा मिल सके।वरना इस गंदगी से दुखी व कूड़े के ढेरों तले दबी प्रदेश की जनता भाजपा व उनकी सरकार को भी 2019 में चुनावी कूड़दानों में फेंक देगी।


comments