नगर औरंगाबाद में फ्री परामर्श कैम्प लगाया गया

By: Dilip Kumar
7/12/2018 8:14:09 PM
नई दिल्ली

बुलंदशहर। नगर औरंगाबाद में फ्री परामर्श कैम्प लगाया गया। जिसमें स्किल एलर्जी, सौर्न्द, गुप्त रोग सहित आदि रोगों के लोगों को विशेषज्ञों द्वारा देखा गया और परामर्श दिया गया। कैम्प में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कैम्प का उद्घाटन नगर पंचायत के अध्यक्ष अख्तर अली मेवाती द्वारा फीता काटकर किया गया। चैयरमेन ने कहा कि ऐसे कम्पों से के आयोजनों से गरीबों को काफी मदद मिलती है और वो अपना ईलाज करा सकते हैं और उन्हें दवाईयों का भी सहयोग मिलता है।

उन्होंने कहा कि फ्री कैम्प में लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और गरीबों की मदद करनी चाहिए। कैम्प में डा0 विनय कुमार स्पेशलिस्ट द्वारा मुहासे, सफेद दाग, कुष्ट रोग, गुप्त रोग, एलर्जी एवं बाल रोग के लगभग 50 मरीज देखे गये। वहीं डा0 गिरिश चन्द्र पाण्डे (पूर्व चिकित्सक ऑल इण्डिया हॉस्पिटल दिल्ली) द्वारा भी लगभग 60 मरीजों को देखा गया। कैम्प में हाजी ताहिर अली मेवाती, अरूण शर्मा, सी0पी0 सिंह, डा0 आमिर सैफी, संजय सक्सैना, शिवम, विपिन आदि का सहयोग रहा।

फोटो : - कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष

 


comments