बालिका विद्यालय के सामने शराब ठेके के विरोध में भाजपा नेता विक्रम बिधूड़ी ने दिया धरना 

By: Dilip Kumar
8/31/2022 6:32:27 PM

नई दिल्ली से बंसीलाल की रिपार्ट।  राजधानी की सड़को पर इन दिनों दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं की आक्रामक रैलियां प्रदर्शन हर तरफ दिखाई पड़ रहे है।दिल्ली की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के आरोपो एवं उप राज्यपाल द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश पर दिल्ली सरकार के स्वनामधन्य ईमानदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई आबकारी नीति को वापस तो ले लिया लेकिन दिल्ली की आम जनता का अक्रोस अब भी कम होता नही दिखाई पड़ रहा है।

कारण बहुत बड़ा है दिल्ली में सरकारी शराब के ठेको को अभी भी धार्मिक स्थल,शिक्षण संस्थान और रिहाइसी इलाको में स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायको की एन ओ सी के माध्यम से खोला जा रहा है।बुधवार को भाजपा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता विक्रम विधूड़ी की अगुवाई में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के पॉकेट 8 मकान नंबर 16 पर सरकारी शराब की दुकान बालिका विद्यालय के सामने खोलने से स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमे दिल्ली प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्षा योगिता सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय RWA और महिलाओ ने भी शराब के ठेके के खिलाफ दिल्ली सरकार एवं स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान का विरोध किया।

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा प्रत्यासी वर्तमान में प्रदेश प्रवक्ता विक्रम विधूड़ी ने दिल्ली सरकार की शराब नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वयं को कट्टर ईमानदार कहने वाले लोगो आज दिल्ली में सबसे भ्रष्ट्राचारी सरकार के मुखिया है शराब नीति के माध्यम से दिल्ली को शराब की नगरी बनाने की मनसा वाले नेताओ ने नियमों को ताक पर रखकर पवित्र मंदिरों गिरजाघरों गुरुद्वारा और स्कूल के सामने भी शराब की दुकान खोल कर बच्चो के भविष्य को बर्बाद करने के साथ साथ दिल्ली में अपराधियों और अपराध को बढ़ावा देना चाहते हैं किसी भी धार्मिक स्थल शिक्षण संस्थान के समीप शराब का ठेका दिल्ली की जनता को बर्दास्त नही है और भाजपा के एक एक कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में हम शराब के ठेकों को किसी भी कीमत पर किसी भी स्कूल कालेज एवं धार्मिक स्थल पर नही खुलने देंगे।

विक्रम बिधूड़ी ने सवाल उठाया कि जब दिल्ली में शराब मंत्री मनीष सिसौदिया सहित कई नेताओ पर सीबीआई जांच शुरू ही हुई है फिर कैसे अपने को जांच में सीबीआई से पहले ही क्लीन चिट दे रहे हैं पूरी दिल्ली की जनता जानती है की मनीष सिसौदिया के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी शराब घोटाले में जेल जाना होगा फिर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का प्रयास क्यों कर रहे हैं,स्थानीय आम आदमी पार्टी विधायक सहीराम पहलवान विकास कार्यों में पूरी तरह विफल हो गए है विकास कार्य तो पूरी तरह से ठप्प पड़े है वही विधायक एन ओ सी देकर रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानों को खोलने में व्यस्त है। प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र नागर रेहड़ी पटरी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार राय मनीष बिधूड़ी,रोहित शर्मा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।


comments