विकास कार्यों में तेजी लाने की जिम्मेवारी अधिकारियों की है : कृष्णपाल गुर्जर

By: Dilip Kumar
6/11/2018 7:33:33 PM
नई दिल्ली

पलवल@केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी दोनों का ही कर्तव्य व दायित्व जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं देना व सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसलिए सरकार के जो भी विकास कार्य हैं वे बिना लेटलतीफी के जल्द से जल्द पूरे होने चाहिए ताकि लोगों को समय पर उनका लाभ मिल सके।

केंद्रीय राज्यमंत्री सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने की जिम्मेवारी अधिकारियों की है। अगर किसी विकास कार्य को करवाने में कोई अड़चन है तो उच्च अधिकारियों से मिलकर उस समस्या का यथा उचित समाधान करवाया जाए।

उन्होंने महात्मा गांधी राष्टï्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्टï्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सांसद निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, राष्टï्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्टï्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा मिशन, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, अटल पेंशन योजना, राष्टï्रीय राजमार्ग के तहत हुए विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के तहत गत वित्त वर्ष में दो लाख आठ हजार दिनों का कार्य हुआ जिसके तहत नौ करोड़ दस लाख 55 हजार रुपये की राशि खर्च की गई। इसी प्रकार इस वित्त वर्ष में 1 जून से 27 हजार से अधिक दिनों का कार्य हुआ व 2 करोड़ 28 लाख की राशि खर्च की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 533 मकानों के लिए पहली किस्त तथा 388 मकानों के लिए दूसरी किस्त व 47 मकानों के लिए तीसरी किस्त जारी कर दी गई है। सांसद निधि योजना के तहत चार करोड़ सात लाख रुपये की राशि से करवाए जा रहे 43 कार्यों में से 26 कार्य पूरे किए जा चुके हैं, शेष पर कार्य प्रगति पर है।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में से दो हजार 274 आवेदन ठीक पाए गए हैं। राष्टï्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से 60 वर्ष की तक की आयु के व्यक्तियों की आकस्मिक मृत्यु पर 20 हजार रुपये की राशि दी जाती है, इस योजना के तहत 25 व्यक्तियों को पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। राष्टï्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत 125 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। गांव दुधौला में रैनीवेल का कार्य शुरू हो चुका है तथा 84 गांवों में बुस्टर लगाए जा चुके हैं। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत जिला के 38 गांव कवर किए गए हैं, जिनमें एक जुलाई से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि म्हारा गांव-जगमग योजना के तहत जिले के पांच फीडर के तहत आने वाले 45 गांव कंपलीट कर लिए गए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गत वर्ष की खरीफ फसल के लिए पांच हजार 58 किसानों को नौ करोड़ नौ लाख रुपये का मुआवजा दिया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 80 प्रतिशत संस्थागत डिलीवरी करवाई गई।

जिला में लिंगानुपात में काफी सुधार आया। इस समय जिले का लिंगानुमात 940 है तथा जिले के 11 गांवों में लिंगानुपात 1000 से ऊपर है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 79 प्रतिशत बच्चों को कवर किया गया है। उन्होनें बताया कि जिला के 38 कन्या विद्यालयों में नैपकीन वैंडिंग मशीन लगाई गई है जिसका 12 हजार 676 बालिकाओं ने लाभ उठाया है। केंद्रीय मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी स्कूलों में परीक्षा परिणाम बेहतर करने की दिशा में कार्य करें।

जिला के शहरी क्षेत्रों में नालों की सफाई के निर्देश

केंद्रीय राज्यमंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद व भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पलवल, होडल व हथीन कस्बे में बरसात के मौसम से पहले नालों की सफाई अच्छी प्रकार से कर दें ताकि पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि बरसात होने की स्थिति में अधिक देर तक सडक़ों पर पानी जमा नही होना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के वाईस चैयरमैन हरी प्रकाश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरात, नगर परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती इंदू भारद्वाज, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, जिला मार्किट कमेटी के चयेयमैन रणबीर ङ्क्षसह मनोज, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, पलवल के एसडीएम एस के चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अमरचंद कौशिक, पुलिस उपाधिक्षक सुरेश कुमार, सिविल सर्जन प्रदीप कुमार शर्मा सहित, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग संजय दूहन, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज एफ सी बत्रा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


comments