भिलाई हादसे के लिए प्रबंधन जिम्मेदार हटाए गए सीईओ

By: Dilip Kumar
10/11/2018 1:39:32 PM
नई दिल्ली

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के छत्तीसगढ़ स्थित भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में मंगलवार को हुए हादसे की वजह प्रबंधकीय चूक है। बुधवार को भिलाई पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र ने स्वीकार किया कि सेफ्टी के पुराने तरीके से काम करने के कारण हादसा हुआ। इसमें अधिकारियों और प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई है। इसके बाद सीईओ को हटा दिया गया है और दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को 95 लाख रुपये तक का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है। यहां पहुंचे चौधरी ने कहा कि सुरक्षा के नए मानकों की अवहेलना हुई, जो हादसे का कारण बनी। सरकार ने इसके लिए प्रारंभिक तौर पर बीएसपी के तीन आला अफसरों को जिम्मेदार मानते हुए उन पर कार्रवाई भी कर दी है।

बीएसपी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) एम रवि को हटा दिया गया है। जनरल मैनेजर (सेफ्टी) डी. पंड्या राजा और डिप्टी जनरल मैनेजर (एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) नवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। मंत्री ने पीड़ित परिवारों को 95 लाख रुपये तक की सहायता की घोषणा की है।


comments