नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली द्वारा पड़ोस युवा संसद का आयोजन

By: Dilip Kumar
3/27/2024 5:19:28 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नेहरू युवा केंद्र जिला नई दिल्ली, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राम लाल आनंद महाविद्यालय के सहयोग से जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया। पड़ोस युवा संसद का विषय महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित किया गया था जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने सभापति, पक्ष तथा विपक्ष की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर.के .पुरम से पूर्व विधायक तथा राम लाल आनंद महाविद्यालय के पूर्व छात्र अनिल शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में मेरा युवा भारत के विषय को भी युवाओं के बीच सांझा किया गया तथा मतदाता जागरूकता शपथ का भी आयोजन किया गया।

राम लाल आनंद महाविद्यालय से प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार गुप्ता जी, मेजर (प्रो.) संजय कुमार शर्मा जी, संयोजक संगोष्ठी तथा डॉ. अनुराग शर्मा जी, प्रोग्राम ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र जिला, नई दिल्ली की ओर से जिला युवा अधिकारी निशा कुमारी, जितेंद्र कौर,लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक, समाज सेविका रंजीता तिवारी, एम टी एस संतोष कुमार तथा स्वयंसेवक लखविंदर और राहुल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रंजीता तिवारी द्वारा बहुत ही सहजतापूर्वक किया गया।


comments