हॉकी विश्व कप: भारत ने कनाडा को 5-1 से हराया, सीधे क्वार्टरफाइनल में
By: Dilip Kumar
12/9/2018 2:13:13 AM
ओडिशा में जारी पुरुष हॉकी विश्वकप में भारतीय हॉकी टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए पूल सी में शीर्ष पर रहते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने शनिवार को कनाडा को 5-1 से मात दी. यहां के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए पूल-सी के मैच में भारत के लिए ललित उपाध्याय (47वें और 57वें मिनट में) ने दो गोल किए. उनके अलावा हरमनप्रीत सिंह ने 12वें, चिंग्लेनसाना सिंह ने 46वें और अमित रोहिदास ने 51वें मिनट में गोल किए.
कनाडा के लिए सोन फ्लोरिस वान ने 39वें मिनट एकमात्र गोल किया. भारत ने तीन मैचों से सात अंक जुटा लिए हैं. भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था और इसके बाद बेल्जियम के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था. भारतीय हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी टीम पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में अन्य नतीजों पर निर्भरता के बिना ही आगे बढ़कर अपनी सफलता की कहानी लिखने की कोशिश करेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम ने अभी तक एक जीत के साथ एक ड्रॉ खेला था जिससे वह पूल सी में बेहतर गोल औसत (प्लस चार) के बूते ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता बेल्जियम से आगे शीर्ष पर थी.