अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने की तैयारी

By: Dilip Kumar
11/8/2018 7:20:13 PM
नई दिल्ली

फैजाबाद का नाम अयोध्या करने के ऐलान से थोड़ी देर बाद गुजरात में अहमदाबाद का नाम बदलने पर चर्चा शुरू हो गई। डेप्युटी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि अगर लोगों का समर्थन मिला तो सरकार अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने को तैयार है। अब विजय रूपाणी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि नए साल तक इसपर विचार किया जाएगा। इसे लेकर विरोध भी शुरू हो गया है और विपक्ष ने बीजेपी सरकार को घेरा है।

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने भी अहमदाबाद का नाम बदले जाने को लेकर सरकार का पक्ष स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा, 'हम अहमदाबाद का नाम कर्णावती बदलने पर विचार कर रहे हैं, जिसे लेकर लंबे समय से बात चल रही थी। कानूनी व अन्य पक्षों को देखते हुए जरूरी कदम उठाए जाएंगे और आने वाले समय में हम इसपर विचार करेंगे।'

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के इस बयान की आलोचना की है और कहा है कि यह चुनावी तिकड़म से ज्‍यादा कुछ नहीं है। कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता हुसैन अलवी ने इसे लेकर बीजेपी सरकार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम उठाकर बीजेपी हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच में दूरी बनाने का काम कर रही है और अपनी विचारधारा फैला रही है। वहीं लोकतांत्रिक जनता दल नेता शरद यादव ने कहा कि सरकार को ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।

शरद ने कहा, 'सरकार उस वर्ग के लिए काम करने के लिए होती है जिसे आवश्यकता है। किसानों और मजदूरों के लिए काम करने के बजाय बीजेपी सरकार नाम बदल रही है। इस तरह के बदलाव करने के लिए संविधान है। नाम बदलने की जरूरत क्या है?' बता दें, राज्‍य के डेप्‍युटी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि अहमदाबाद के लोग कर्णावती नाम पसंद करते हैं।

नितिन पटेल ने कहा, 'लंबे समय से ही अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती किए जाने की मांग उठ रही है। यदि कानूनी प्रक्रिया के लिए हमें लोगों की मदद मिली तो हम नाम बदलने के लिए तैयार हैं। अहमदाबाद के लोग कर्णावती नाम पसंद करेंगे। जब उचित समय आएगा तो हम नाम बदल देंगे।'

अहमदाबाद भारत का एकमात्र शहर है जिसे 'विश्‍व विरासत' का तमगा हासिल है। ऐतिहासिक दृष्टिकोण से देखें तो अहमदाबाद के आसपास का इलाका 11वीं सदी में बसना शुरू हुआ। उस समय इसे अशवाल कहा जाता था। चालुक्‍य शासक कर्ण ने अशवाल के भील शासक को युद्ध में हराकर साबरमती नदी के किनारे कर्णावती शहर को बसाया था। सुल्‍तान अहमद शाह ने 1411 ईस्‍वी में कर्णावती के पास एक नए शहर की नींव रखी और इसका नाम अहमदाबाद रखा। अहमद शाह ने यहां के चार संतों के नाम पर इस नए शहर का नाम अहमदाबाद रखा।


comments