रॉबिन डेनहॉम बनेंगी कार कंपनी टेस्ला की नई चेयरमैन

By: Dilip Kumar
11/8/2018 8:13:48 PM
नई दिल्ली

रॉबिन डेनहॉम (55) अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की अगली चेयरमैन होंगी। वो मौजूदा चेयरमैन एलन मस्क (47) की जगह लेंगी। डेनहॉल ऑस्ट्रेलियन टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी टेलस्ट्रा की सीएफओ और स्ट्रैटजी हेड हैं। छह महीने का नोटिस पीरियड पूरा होने पर वो टेस्ला की जिम्मेदारी संभालेंगी। कार कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

डेनहॉल अगस्त 2014 से टेस्ला के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर भी शामिल हैं। अमेरिकी शेयर बाजार के रेग्युलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ सितंबर में हुए सेटलमेंट के तहत एलन मस्क को टेस्ला के चेयरमैन का पद छोड़ना पड़ेगा। हालांकि, वो सीईओ के पद पर बने रहेंगे। साथ ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल रहेंगे।


comments