नर्सरी एडमिशन : चार फरवरी को आएगी पहली सूची
By: Dilip Kumar
1/8/2019 4:21:40 PM
नर्सरी, केजी एवं कक्षा एक में सामान्य वर्ग के दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है। स्कूल चार फरवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची जारी करेंगे। इसके बाद पांच से 12 फरवरी के दौरान अभिभावक स्कूलों से लिखित में बच्चों को दिए गए प्वाइंट पर बात कर सकते हैं। कई स्कूल ऐसे हैं, जिनमें सामान्य वर्ग की 90 सीटें हैं और वहां एक सीट पर सात आवेदन आए हैं। ऐसे कई स्कूल हैं, जहां 90 सीटों के लिए करीब 570 आवेदन आए हैं। पूर्वी दिल्ली के विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 90 सीटों के लिए 545 बच्चों के आवेदन आए हैं। शिक्षाविदों के अनुसार दिल्ली में करीब 1700 निजी स्कूलों में 1 लाख 50 हजार सीटें हैं। इनमें से हर सीट पर 6 से 7 अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन करते हैं। इस बार पांच लाख से ज्यादा दाखिला फार्म भरे गए हैं।
गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2018 को दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई है। बीते 20 दिनों में अभिभावकों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अभिभावकों ने उम्मीद जताई है कि उनके बच्चों का दाखिला मनचाहे स्कूल में हो जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के बच्चों के लिए नर्सरी दाखिला प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो सकती है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के निदेशक संजय गोयल ने बताया कि ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों की दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है।