हरियाणा में किसानों को पेंशन देने की तैयारी

By: Dilip Kumar
1/10/2019 7:21:59 PM
नई दिल्ली

 हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को पेंशन देने पर विचार कर रही है. इसको लेकर किसान पेंशन ड्रॉफ्ट कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी बहुत जल्द मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपना रिपोर्ट पेश करेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और तोहाना से विधायक सुभाष बराला ने बुधवार को यह जानकारी दी. बराला ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा गठित समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की. समिति की पहली बैठक पिछले महीने हुई थी. बराला ने संवाददाताओं को बताया कि सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया जाएगा कि वे अपने जिलों के किसानों के आंकड़े 10 दिनों के भीतर भेजें, ताकि समिति एकत्रित आंकड़ों के आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सके और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द जमा कर सके.

खट्टर सरकार न सिर्फ किसानों बल्कि खेतिहर मजदूरों को भी योजना का लाभ देने पर विचार कर रही है. बता दें, प्रदेश में 26 लाख खेतिहर मजदूर हैं और 16.5 लाख किसान हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसान पेंशन ड्रॉफ्ट कमेटी के तहत 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग पेंशन के हकदार होंगे. कितने पैसे मिलेंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन 5000 रुपये मिलने की संभावना है. खट्टर सरकार न सिर्फ किसानों बल्कि खेतिहर मजदूरों को भी योजना का लाभ देने पर विचार कर रही है. बता दें, प्रदेश में 26 लाख खेतिहर मजदूर हैं और 16.5 लाख किसान हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसान पेंशन ड्रॉफ्ट कमेटी के तहत 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग पेंशन के हकदार होंगे. कितने पैसे मिलेंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन 5000 रुपये मिलने की संभावना है.

 


comments