मोदी बोले, मोदी मैं तीन-चार दिन से सुन रहा हूं कि अबकी बार, 300 पार...

By: Dilip Kumar
5/17/2019 1:09:03 PM
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍य प्रदेश के खरगौन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चुनाव नतीजों में पूर्ण बहुमत आने का दावा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सब इस रविवार को मतदान करने के साथ एक इतिहास की पटकथा लिखेंगे। आप एक दशक बाद दोबारा पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएंगे। 21वीं सदी के भारत के निर्माताओं के उत्साह का ही नतीजा है कि कश्मीर से कन्याकुमार और कच्छ से कामरूप तक पूरा देश कह रहा है कि 'अबकी बार, मोदी सरकार' और मैं तीन-चार दिन से सुन रहा हूं कि अबकी बार, 300 पार...

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैनिकों से विशेषाधिकार छीनने और देशद्रोह का कानून खत्म करने जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच गई, जिसको देश ने ठुकरा दिया है। देश इस बात पर एकमत है कि जो लोग जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में सजा दी जाए। आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को भरपूर जन समर्थन मिला है। यह देश की भावना है कि आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा जाए।


comments