झारखंड : गिरिडीह में एनडीए के चंद्रप्रकाश चौधरी को जीत मिली

By: Dilip Kumar
5/23/2019 3:08:47 PM
नई दिल्ली

झारखंड में पहली जीत एनडीए के खाते में गई है. गिरिडीह सीट से आजसू पार्टी के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को जीत मिली है. उन्होंने जेएमएम के जगरनाथ महतो को हराया है. चंद्रप्रकाश चौधरी झारखंड सरकार में मंत्री हैं. वोटों की गिनती में वह शुरू से ही जगरनाथ महतो से आगे रहे. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को यहां मतदान हुआ. 65.93 फीसदी वोट पड़े थे. कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे. 2014 में यहां से बीजेपी के रवीन्द्र पांडेय को जीत मिली थी. लेकिन इस बार यह सीट एनडीए के तहत आजसू के खाते में गई. इसलिए सीटिंग सांसद रवीन्द्र पांडेय का टिकट कट गया. आजसू ने मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को मैदान में उतारा.

चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ से विधायक भी हैं. राज्य सरकार में मंत्री के पद पर भी हैं. इससे पहले वह हजारीबाग से लोकसभा का चुनाव 2009 में लड़ चुके हैं. लेकिन हार गए थे. जेएमएम के जगरनाथ महतो 2014 में गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन मोदी लहर के चलते उन्हें बीजेपी के रवींद्र पांडे के हाथ का सामना करना पड़ा.

 

पिछले चुनावों का हाल

2014 के चुनाव में गिरिडीह सीट पर बीजेपी के रविन्द्र कुमार पांडेय ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के जगरनाथ महतो को हराया था. रविन्द्र कुमार पांडेय को 3.91 लाख और जगरनाथ महतो को 3.51 लाख वोट मिले थे. 1989 में इस सीट पर बीजेपी का खाता खुला और रामदास सिंह जीतने में कामयाब हुए. 1991 में यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास चली गई और बिनोद बिहारी महतो जीते. इसके बाद बीजेपी के रविंद्र कुमार पांडेय लगातार तीन बार 1996, 1998 और 1999 का चुनाव जीते. 2004 में कांग्रेस के टेकलाल महतो जीतने में कामयाब हुए. इसके बाद फिर बीजेपी के रविंद्र कुमार पांडेय लगातार दो चुनाव 2009 और 2014 का चुनाव जीते. 2009 में रविंद्र कुमार पांडेय ने टेकलाल महतो को लगभग एक लाख वोटों के अंतर से हराया था.


comments