10 वीं पास युवाओं के लिए गैस एजेंसी अच्छा विकल्प

By: Dilip Kumar
6/7/2019 3:45:12 PM
नई दिल्ली

आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल जैसी सरकारी तेल कंपनियां 5000 नए गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स नियुक्त करने जा रही हैं। खास बात ये है कि इसे 10वीं पास लोग भी ले सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा। गैस एजेंसी लेने के लिए आपको केंद्र सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन योजना के तहत आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में विभिन्न आधार पर आपको नंबर दिए जाएंगे। इन नंबरों के आधार पर ही आवेदन करने वाले का इवैल्युएशन होगा।

अब आपके द्वारा दी गई जानकारी की वेरिफिकेशन की जाएगी। वेरिफिकेशन में जमीन से लेकर सभी बातों की अच्छे से पड़ताल होगी। अगर आप इसमें सफल होते हैं तो आपको गैस एजेंसी अलॉट की जाएगी।  गैस एजेंसी अलॉट होने के बाद आपको तय समय सीमा दी जाएगी। इस समय सीमा के भीतर ही आप एजेंसी खोल सकेंगे। ध्यान रहे कि इसके लिए आपके पास पर्मानेंट एड्रेस और ऑफिस और गोदाम के लिए पर्याप्त जमीन होनी चाहिए।

इसके साथ ही एजेंसी लेने के लिए आपको कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। एजेंसी खोलने के लिए आपको स्टाफ की भी जरूरत होगी।  अगर आपकी उम्र 21 साल या उससे अधिक है, तो ही आप एजेंसी खोल सकेंगे। खास बात ये है कि एजेंसी खोलने के लिए सरकार की ओर से रिजर्वेशन भी मिलती है। 50 फीसदी रिजर्वेशन सामान्य श्रेणी के लिए होता है। भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी, खिलाड़ी, सशस्त्र बल, पुलिस और सरकारी कर्मचारियों के भी रिजर्वेशन दी जाती है।


comments