गरीबों के मसीहा बने दून के श्रवण वर्मा

By: Imran Choudhray
6/12/2019 3:12:14 PM
नई दिल्ली

राजधानी देहरादून में ब्लेसिंग्स फार्म में 14 जून को उत्तराखंड के 373 शहीदों सेनिको के सम्मान में कार्यक्रम किया जा जाएगा। जिसमें समाजसेवी श्रवण वर्मा शहीदों सेनिको के परिजनों को सम्मानित करेंगे। ब्लेसिंग्स फार्म के डायरेक्टर एवं राजधानी देहरादून के समाजसेवी श्रवण वर्मा ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि 14 जून को शहीद सैनिकों के परिजनों सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व शाम को 4 बजे से 5बजे तक मसूरी डायवर्शन से ब्लेसिंग्स फार्म तक रेली निकाली जाएगी। साथ ही सैनिकों के सम्मान में देशभक्ति गीतों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

शहीदों के सम्मान में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे। बुधवार को ब्लेसिंग्स फार्म में हुई प्रेस वार्ता के दौरान समाजसेवी व ब्लेसिंग फॉर्म के स्वामी श्रवण वर्मा ने बताया कि करीब 374 परिवारों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धन बेटियों की शादी का कार्यक्रम भी जून माह में रखा गया है। पिछले कई वर्षों से हो रहे इस कार्यक्रम मैं सरवन कुमार ने सैकड़ों निर्धन कन्याओं की शादी एवं निर्धन लोगों की मदद की है जिसके चलते देहरादून में अब वे एक गरीबो के मसीहा का रूप धारण करते जा रही हैं। इस अवसर पर ब्लेसिंग फार्म के मालिक श्रवण वर्मा सहित जोगिंदर भट्ट राकेश भोपाल राजन मारवा पारस जायसवाल रजत चौहान अरुण कुमार तथा पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र सिंह बिष्ट वह महानगर प्रभारी कैप्टन रमेश रावत मौजूद रहे।


comments